Loading...

मराठी फिल्म ‘ह्या गोष्टी ला नावच नाही’ 8 नवंबर को होगी प्रदर्शित


नागपुर।  मराठी फिल्म ‘ह्या गोष्टी ला नावच नाही’ का राज्य के सभी सिनेमाघर में 8 नवंबर को प्रदर्शन किया जाएगा। ऐसी जानकारी इस फिल्म के निर्देशक संदीप सावंत और जयशंकर पिल्लै ने संयुक्त रूप से एक पत्रपरिषद में दी। उन्होंने बताया कि डॉ. सतीश कुमार पाटिल की 'मृत्युस्पर्श' उपन्यास पर आधारित फिल्म प्रत्येक इंसान के जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियों से लड़ने का और उस पर जीत हासिल करने की जिद को दर्शाती है। 

उन्होंने आगे बताया कि कैसे विषम परिस्थितियों को मात देकर जीवन में कैसे आगे बढ़ा जाता है । ऐसा संदेश इस फिल्म में दिया गया है। जिसमें इस फिल्म का नायक मुकुंद अपने परिवार की मदद से कैसे संघर्ष कर मुश्किलों पर जीत हासिल करता है। जयदीप कोडलीकर, प्रथमेश अत्रे, चैतन्य जावलगेकर, अनुराधा धामने, अवधूत पोद्दार, सीमा मकोटे, प्रतीक्षा खासनीस आदि कलाकारों से सजी यह फिल्म समाज में एक अलग ही संदेश देती नजर आती है। पत्रपरिषद में जयशंकर पिल्ले ऋता धर्माधिकारी, तापस शाह आदि उपस्थित थे।
समाचार 2146783797956433897
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list