नैना बरसे ‘स्वरांगिनी 2021' की शानदार प्रस्तुति
https://www.zeromilepress.com/2024/10/2021.html
हिंदी मधुर गीतों के कार्यक्रम में प्रशंसकों ने दिल खोलकर गानों का उठाया लुत्फ
नागपुर. संगीत संस्था 'स्वरांगिनी 2021' द्वारा हिंदी मधुर गीतों का कार्यक्रम 'नैना बरसे' शनिवार 19 अक्टूबर को शाम 6 बजे लक्ष्मीनगर के साइंटिफिक ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।
तेरे चेहरे से नजर, चुरा लिया है तुमने जो दिलको, तेरे मेरे सपने, 'नैना बरसे', रोज रोज आँखों तले, अफसाना लिख रही हूं, पिया तोसे नैना लागे रे, इन आँखो की मस्ती, परदेसियोंसेना अखियां मिलाना, उनसे मिली नजर के मंगेश भोयर, पारिजात कालिकर, डॉ. सहित प्रसिद्ध गायक सागर मधुमटके के 30 से अधिक नए और पुराने मधुर गीत।
सुधीर कुन्नावर, वैशाली पाटिल, वैशाली और जुई कड़वे, मैथिली टेंभेकर, प्रीति कुलकर्णी, सुनीता वराडे, छाया किडिले, प्रो. पद्मजा सिन्हा, डॉ. रोहिणी कलमकर, अनघा घोडखंडे द्वारा प्रस्तुत किया गया। अपने प्यार के सपने (मैथिली टेंभेकर, सागर मधुमटके) और तेरे चेहरे नज़र नहीं हटती (सागर मधुमटके, पद्मजा सिन्हा) दो गाने थे जिन्हें वंसमोर किया।
गायकों के साथ नचिकेत देव, पंकज यादव, ऋग्वेद पांडे, दीपक कांबले, महेंद्र वातुलकर भी थे। सुप्रसिद्ध एंकर शुभांगी रायलू की ओजस्वी प्रस्तुति ने कार्यक्रम में रंग जमा दिया. बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसकों ने दिल खोलकर गानों का लुत्फ उठाया.