Loading...

एकेडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स का 17 से 20 अक्टूबर तक बाल रोगो पर विशाल सम्मेलन


राष्ट्रीय - अंतर्राष्ट्रीय बाल रोग विशेषज्ञ करेंगे शिरकत

नागपुर। एकेडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स नागपुर की ओर से 17 से 20 अक्टूबर 2024 तक होटल लि मेरिडियन में 34 वा महापेडीकांन के साथ महा ‘एकेडमिक  कार्निवल’ 6 वे वेस्ट जोन पेडीकॉन का आयोजन किया गया है। ऐसी जानकारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ उदय  बोधनकर, डॉ संजय देशमुख, पंकज अग्रवाल, संजय पाखमोडे ने संयुक्त रूप से पत्रकार क्लब में आयोजित एक पत्र परिषद में दी। सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन डॉ. प्रकाश आमटे 17 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 6:00 बजे करेंगे। 

3 दिन चलने वाले इस सम्मेलन में छोटे बच्चों से जुड़े अनेक रोगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी और उनके इलाज के मार्ग तलाशे जाएंगे। साथ ही जन्म से लेकर किशोरावस्था तक बाल स्वास्थ्य के सभी पहलुओं पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संकाय द्वारा तीन दिनों तक निरंतर विचार - विमर्श और चर्चा परीचर्चा की जाएगी। जिसमें बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवीनतम दिशा निर्देश और ज्ञान साझा किए जाएंगे। समापन समारोह के बाद रविवार 20 अक्टूबर को सम्मेलन का समापन होगा । सम्मेलन में लगभग 600 प्रतिनिधि के शामिल होने की संभावना है। ऐसी जानकारी पत्र परिषद में दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर सूचित बागडे, डॉ नितिन वानखेडे, डॉ अविनाश गावंडे, डॉ ऋषि लोडिया, डॉ योगेश पापडे, डॉ पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
समाचार 1106467436377509114
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list