Loading...

भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का पदारोहण 13 को


नागपुर:- भगवान श्री अग्रसेन जी के पुनीत आशीर्वाद से अग्रवालों की अग्रणी संस्था भारतीय अग्रवाल एकता क्लब का 22 वा पद रोहन समारोह रविवार 13 अक्टूबर को 7 वचन लान भंडारा रोड वर्धमान नगर में होगा। ऐसी जानकारी पत्रकार क्लब में आयोजित एक पत्र परिषद में क्लब के पदाधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि भारतीय अग्रवाल एकता क्लब की स्थापना सेवा , संपर्क एवं संस्कार के उद्देश्य से की गई थी। संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष  सामाजिक सामाजिक कार्यक्रम एवं सदस्यों के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह सारे कार्यक्रम पारिवारिक माहौल में हर वर्ष संपन्न होते हैं।

पत्र परिषद में उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:00 बजे से कार्निवल के साथ होगी, जिसमें क्लब के सदस्य एवं उनके बच्चों के लिए मनोरंजन खेल जैसे टैटू ,डंपर ,नेल आर्ट ,360 डिग्री सेल्फी आदि का आयोजन हल्के-फुल्के माहौल में होगा। पधरोहण समारोह शाम 7:00 बजे से शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी मनोज कुमार गोयल ट्रस्टी श्याम सेवा ट्रस्ट सूरत, एवं सुशील बंसल डायरेक्ट नोवासिस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नागपुर रहेंगे। कार्यक्रम में सत्कार मूर्ति के रूप में सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी सत्यनारायण अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। 

पद ग्रहण समारोह में प्रकाश जी अग्रवाल चेयरमैन, राजेश डी अग्रवाल वाइस चेयरमैन के रूप में, अध्यक्ष के रूप में गिरीश लिलाड़िया उपाध्यक्ष प्रथम मुरलीधर महिपाल द्वितीय सचिन अग्रवाल, सेक्रेटरी के रूप में विजय सराफ शाह सचिव सुशील धानुका , दीपक अग्रवाल कोषाध्यक्ष, दीपक अग्रवाल शह कोषाध्यक्ष, सचिन अग्रवाल एवं राज अग्रवाल जनसंपर्क अधिकारी के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे । इनके साथ निर्वाचित 51 कार्यकारिणी सदस्यों एवं नए ट्रस्टी मेंबर को लाइफ मेंबर एवं वार्षिक सदस्य के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के पूर्व अध्यक्ष अशोक गोयल ,राजीव चौधरी ,शैलेंद्र अग्रवाल ,संदीप छापरिया ,वेणुगोपाल अग्रवाल, शंभू दयाल टेकरीवाल , राजेश गोयल , विशाल अग्रवाल एवं सभी कार्यकारिणी सदस्य परिश्रम कर रहे हैं।

समाचार 7954216864704180156
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list