Loading...

हार्मनी इव्हेंट्स के ‘रहे ना रहे हम’ कार्यक्रम को श्रोताओं ने सराहा




नागपुर। हार्मनी इव्हेंट्स द्वारा सूरसम्राज्ञी, भारतरत्न लता मंगेशकर की 95 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित ‘रहे ना रहे हम’ इस कार्यक्रम में गायक कलाकारोंने प्रस्तुत किए गीतों को श्रोताओं ने सराहा. उनके गीतों को वन्समोअर दे के उपस्थित श्रोताओं ने गायकों का हौसला बढाया.

लक्ष्मीनगर स्थित सायंटिफिक सभागृह में हुए इस कार्यक्रम में गानकोकिळा लता मंगेशकरजी ने गाए हुए सदाबहार गीत प्रस्तुत किए गए. इनमें ओ पालनहारे, आएगा आनेवाला, मोगरा फुलला, अजिब दास्ता है, लग जा गले, तेरे लिए हम है, तुझसे नाराज नहीं, वो जब याद आए, एक प्यार का नगमा, तेरे बिना जिंदगी से, आपकी आंखों में, हम बने तुम बने, रहे ना रहे हम, ये राते नई पुरानी, बाहो में चले आओ, मेरे ख्वाबो में जो, अगर तुम ना होते, अब तो है तुमसे, हमसफर मेरे हमसफर, मेघा रे मेघा रे, गाता रहे मेरा दिल, क्या मौसम है, होठों पे ऐसी बात आदी गीत प्रसिद्ध गायिका मिस्टू बर्धन के साथ सागर मधुमटके, संजय पोटदुखे, प्रसन्ना नायर, मुरली खिल्रानी इन गायकोंने अपने सुमधूर आवाजात में प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया. 

इन गायक कलाकारों को महेंद्र ढोले, मनोज विश्वकर्मा, शिवलाल यादव, निशिकांत देशमुख, अमित हट्टीथेले, प्रशांत नागमोते, अक्षय हरले, विशाल दहासहस्र, दीपक कांबली और राजेश धामणकर इन वादकों ने अच्छी साथसंगत की. कार्यक्रम की संकल्पना राजेश समर्थ की थी. श्वेता शेलगावकर ने अपने बहारदार निवेदन से श्रोताओं को रिझाया. कार्यक्रम को श्रोताओं का अच्छा प्रतिसाद मिला.
समाचार 9032970990040859025
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list