आईएसएसएस दुबई महिला टीम ने हर्षोल्लास से मनाया झूलेलाल साईं चालिया साहेब
https://www.zeromilepress.com/2024/09/blog-post_88.html
नागपुर/दुबई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुबई में भी झूलेलाल चालिया उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। दुबई महिला टीम अध्यक्ष श्रीमती जया मेहतानी और नीता नारियानी ने बताया कि आईएसएसएस दुबई की महिला विंग की टीम ने हमारी कोर टीम सदस्य कंचन गेहानी के घर पर झूलेलाल साईं चालिया साहेब का उत्सव मनाया। सभी महिलाओं ने भोजन प्रसाद लाकर और वहाँ व्यवस्था करके बहुत अच्छी सेवा की।