Loading...

एल. ए. डी. महाविद्यालय के छात्राओं की सफलता

नागपुर। कनिष्ठ महाविद्यालय हिंदी अध्यापक संघ महाराष्ट्र राज्य द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विविध साहित्यिक प्रतियोगिताओं में एल. ए. डी. महाविद्यालय की छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।


विभागस्तर पर आयोजित 'पल्लवन प्रतियोगिता' में महाविद्यालय की कक्षा बारहवीं की छात्रा कु. माउली विठ्ठल लारोकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसी प्रकार से नागपुर जिलास्तरीय अंतर कनिष्ठ महाविद्यालय काव्य - पठन प्रतियोगिता में कु. आस्था अशोक जैन ने सफलता पाई । 

इन विजेता विद्यार्थियों को एमकेएच संचेती कॉलेज में आयोजित उड़ान हिंदी दिवस समारोह में सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. दयानंद तिवारी के करकमलों से तथा विभाग अध्यक्ष प्रा. जावेद शेख, मार्गदर्शिका प्रा. स्नेहा वासवानी, प्रमुख अतिथि अमित येनुरकर, प्रा. रत्ना चौधरी की उपस्थिति में स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया। 'भविष्य के उभरते कवि' के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय के छात्र कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें महाविद्यालय की कु. आस्था जैन ने अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध किया। काव्य प्रस्तुति हेतु डॉ. दयानंद तिवारी जी ने आस्था जैन को स्मृतिचिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।

इन छात्राओं की इस उपलब्धि पर एल. ए. डी. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूजा पाठक, उपप्राचार्या प्रा. अर्चना लिहितकर, पर्यवेक्षिका प्रा. सविता अनवाने, हिंदी विभाग प्रमुख डॉ. मीनाक्षी सोनवणे, हिंदी अध्यापिका वैशाली चारथल  तथा समस्त अध्यापक वृंद ने शुभकामनाएं दी।

समाचार 5553518578200834826
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list