ढोल ताशों से होंगा विघ्नहर्ता का शुभागमन
https://www.zeromilepress.com/2024/09/blog-post_8.html
नागपुर। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शनिवार 7 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है, इस दिन सभी भक्तों के घरों में उनका आगमन होंगा, इसके बाद 10 दिनों तक बाप्पा का उत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान भक्त उनकी सेवा पूजा अर्चना कर उनसे सुख शांति की कामना करेंगे, उन्हें नित्य प्रिय मोदक और लड्डू का भोग लगाकर रोज उनकी सुबह शाम आरती की जायेगी।
शांतिनगर के पं. सुनील शर्मा के अनुसार शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि शुक्रवार 6 सितंबर को दोपहर 03:01 से शुरू होकर शनिवार 7 सितंबर की शाम 05:37 तक चल रही है. उदयातिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर शनिवार को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी और इसी दिन गणेश जी की प्रतिमा को बैंड बाजे से लाकर स्थापना होंगी।
इस दिन चंद्रमा का दर्शन नहीं करना चाहिए, ऐसा माना जाता है कि इस दिन चंद्र दर्शन करने से भविष्य में कलंक लगने का खतरा होता है। दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर मंगलवार बड़े धूमधाम से होगा. 7 सितंबर शनिवार को विघ्नहर्ता की मूर्ति स्थापना पूजन का शुभ मुहूर्त दोपहर 11:03 से शाम 4:35 तक फिर शाम 6 से 7:30 तक अति उत्तम है।