Loading...

एल ए डी एवं श्रीमती आर पी महिला महाविद्यालय में मनाया हिंदी दिवस


एल ए डी एवं श्रीमती आर पी महिला महाविद्यालय के हिंदी विभाग ने हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘हिंदी साहित्य 3 डी मॉडेल प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। वरिष्ठ महाविद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय से कुल मिलाकर 45 छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक के रूप में हिंदी विभाग की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. परिवर्तिका अंबादे उपस्थित थी। 

कार्यक्रम का उद्घाटन उपप्राचार्य डॉ किरण पाटिल,परिवर्तिका अंबादे मैडम के हाथों से किया गया।महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ किरण पाटिल, कला विभाग की परिवेक्षिका डॉ ऋता धर्माधिकारी, विज्ञान विभाग की परिवेक्षिका माया जाधव, वाणिज्य विभाग की परिवेक्षिका डॉ भावना खापेकर तथा कनिष्ठ महाविद्यालय की हिंदी विभाग की उपप्राचार्य प्रा.अर्चना लिहीतकर मैडम पर्यवेक्षिका प्रा. सविता अनवाने मैडम वरिष्ठ शिक्षिका प्रा. वैशाली गाडे मैडम ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

वरिष्ठ महाविद्यालय से 3 डी मॉडेल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार  रचना पटेल, द्वितीय पुरस्कार अदिति पांडे, तृतीय पुरस्कार खुशी गुप्ता को प्रदान किया गया। उसी प्रकार कनिष्ठ  महाविद्यालय से 3 डी मॉडेल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्नेहा एंड ग्रुप,द्वितीय पुरस्कार मौऊली एंड ग्रुप, तृतीय पुरस्कार कशिश एंड ग्रुप तथा प्रोत्साहन पुरस्कार वैदेही घरड़े को प्रदान किया गया। 

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन एवं आभार प्रदर्शन कनिष्ठ महाविद्यालय की हिंदी विभाग प्रमुख प्राध्यापिका वैशाली चारथर मैडम ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए  महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पुजा पाठक मैडम की प्रोत्साहन एवं प्रेरणा से ही कार्यक्रम सफल हो सका। हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ.मिनाक्षी सोनवणे ने अथक प्रयास किए। कनिष्ठ महाविद्यालय की प्राध्यापिका वैशाली चारथर तथा सहशिक्षिका मिनाक्षी अवस्थी एवं गीता सूर्यवंशी डॉ दिपाली भोवते, मृणालिनी ठोंबरे के सफल प्रयासों से कार्यक्रम पूर्ण हुआ।
समाचार 8358149723273659234
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list