Loading...

दलित आदिवासियों की मांगों पर केंद्र व सरकार ध्यान दें : जगदीश इंगले


29 सितंबर को गडकरी के कार्यालय के सामने करेंगे प्रदर्शन

नागपुर। बिगर सात -बारा संगठन के भाई जगदीश कुमार इंगले ने केंद्र व राज्य सरकार पर दलित आदिवासियों के प्रश्नों की अनदेखी करने और दलित आदिवासियों की समस्याओं पर ध्यान न देने का आरोप नागपुर में आयोजित एक पत्रपरिषद में लगाया। उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए बताया कि विदर्भ सहित पूरे राज्य में दलित आदिवासी अपनी ही जमीन के अधिकारों से वंचित हैं। जिसे सरकार की नजरों में लाने के लिए 29 सितंबर 2024 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर के कार्यालय के सामने उनकी उपस्थिति में विरोध  प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि केंद्र सरकार का ध्यान उनकी समस्याओं की ओर आकर्षित किया जा सके। इस विरोध प्रदर्शन में डॉ. सुखदेव कांबले विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। 

भाई इंगले ने बताया कि इस बार हम महाराष्ट्र की 75 वा विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। लेकिन आज भी दलित आदिवासी समाज और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के पास उनके नाम का घर नहीं है जहां पर वह वर्षों से रह रहे हैं और ना ही उनके नाम से कोई जमीन जायदाद है। उनके नाम से घर और जमीन आदि करने की मांग को लेकर के वे सदा लड़ते रहेंगे ऐसा इशारा उन्होंने पत्रपरिषद में इस दौरान दिया। पत्रपरिषद में बापूराव शेडमाके, माणिकरावशेडमाके, डॉ. सुखदेव कांबले इंदूताई ठाकरे, वैशाली शिरसाम आदि उपस्थित थे ।
समाचार 137084714496277331
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list