त्रिमूर्ति नगर के गजानन मंदिर मे पोथी एवं कलश यात्रा से रामकथा का शुभारंभ
https://www.zeromilepress.com/2024/09/blog-post_58.html
विजयिनी सखी मंच का रहा सहभाग
नागपुर। श्री राम कथा के प्रथम दिवस कथा शुभारंभ के मौके पर त्रिमूर्ति नगर के गजानन मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना के बाद पोथी व कलश यात्रा प्रारंभ हुई। विभूषित श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में यह पोथी व कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकली। कथा के जजमान श्री व श्रीमती विधि झा ने पोथी पूजन किया। इस अवसर पर नीना मिश्रा, पूनम हिंदुस्तानी, ज्योति द्विवेदी, शेखर सोनी, संगीता राऊत, चंदन गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
कलश यात्रा की जिम्मेदारी विजयिनी सखी मंच से पूनम हिंदुस्तानी तथा 111 कलशधारी सखियों ने मिलकर निभाई। सभी सखियां एक जैसी साड़ी तथा लाल चुनर, सोलह श्रृंगार कर उपस्थिति हुई थी। 111 पवित्र कलश भी एक जैसे लाल रंगों और गोटे से सजाएं गए थे। विजयिनी सखी मंच की प्रभु श्रीराम चंद्र जी के चरणों में अर्पित ये कलश यात्रा सबके मन को दिव्यता का स्पर्श करवा रही थी और सभी कलशधारी सखियां आनंदित व पुलकित हो रही थी।
कथा शुभारंभ के अवसर पर व्यासपीठ पर विराजित होकर अनंत विभूषित श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज ने धर्मालुजनों को रामकथा के महत्व से परिचित कराया। सुनीता अनेजा, डॉ अपर्णा झा, एकता खत्री, मीना यादव, ममता तिवारी, सुप्रिया मसराम, मनुजा तिवारी, प्रिया सिन्हा, दीप्ति चाचरा, सोमा सेनगुप्ता, रश्मी हरडे, अनीता चौधरी, शीला श्रीरसागर, सुनीता सिंग, ज्योति रेवतकर, राजेश्री वाघेला, डॉ सुभांगी वाघ, सुजाता दुबे, छोबी चुकरबुत्ती, रमा राठोड़, सुजाता केवलिया, सीमा अग्रवाल, सोनिया शर्मा, रोमा लाल, रेखा पित्रोदा, अंशू बजाज, सुनीता सिंह, अजंना गोलछा, रश्मि गुप्ता, दिव्या मिश्रा, अर्चना चौरसिया , भाग्य श्री शाहारे, सुनीता द्विवेदी, राजेश्री वाघेला, सीमा अग्रवाल, नीता वर्मा, प्रीति निकाम, अरूणा निकाम, रानी अनासने, माया कनोजिया, संगीता मेहता, प्रियंका पांडव, प्रियंका साहू, निकीता गहलोत, एडवोकेट नेहा अग्रवाल, उपासना चौबे, शुभ लक्ष्मी रहाटे आदि विशेष रूप से उपस्थित रही।