उत्साह से मनाया शिक्षक दिवस
https://www.zeromilepress.com/2024/09/blog-post_56.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय द्वारा आर्ट विभाग और कॉमर्स विभाग के अंतर्गत छात्राओ ने उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती के उपलक्ष में मनाया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए की। शिक्षक दिवस पर छात्राओं ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति बनने से पहले शिक्षा जगत से ही जुड़े हुए थे , कई प्रतिष्ठित कॉलेजों में उन्होंने लंबे समय तक छात्राओं को पढाया।
यह कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉ चेतना पाठक के अध्यक्षता में किया गया। सबसे पहले छात्राओं ने सभी विषय वाले शिक्षक की भूमिका अदा की। उसके पश्चात प्रभारी प्राचार्य डॉ. चेतना पाठक का रुमाल, श्रीफल और पेन देकर स्वागत किया और ऐसे ही सभी प्राध्यापिकाओं का तथा अन्य कर्मचारी वर्ग का भी छात्राओं ने स्वागत किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन और संचालन कु. ज्योति ताजने, दिव्या पांडे, गुनगुन पोर्टफोडे, कशिश गेडाम, काजल साहू, कोमल मौर्यने किया और आभार प्रदर्शन कु. खुशी झोड़ापे ने किया। कार्यक्रम सफल बनाने हेतु छात्राओं तथा प्राध्यापिकाओं का योगदान रहा।