Loading...

अरविंदकुमार रतूड़ी द्वारा गणेशोत्सव एवं विसर्जन में जनजागृति निर्माल्य जमा करने तथा मूर्तियां विसर्जन करने में जनसहयोग


नागपुर। महानगर पालिका महाराष्ट्र राज्य शासन के स्वास्थ्य,शिक्षा, सफाई अभियान मित्र व महाराष्ट्र पुलिस शांतता समिति के केन्द्रीय पदाधिकारी सामाजिक कार्यकर्ता अरविंदकुमार रतूड़ी संस्थापक अध्यक्ष किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स,राष्ट्र निर्माण की और दो क़दम, नारी शक्ति एक सम्मान,पशु क्रूरता के खिलाफ जंग, राष्ट्रीय धर्म सर्वोपरि नागपुर महाराष्ट्र, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संरक्षण भारत के नेतृत्व में सक्करदरा तालाब परिसर में अनंत चतुर्दशी और उसके दूसरे दिन भी सुबह सात बजे से रात दो बजे तक विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक पर्यावरण संरक्षण विषयों पर जनजागरण अभियान,निर्माल्य एकत्र करने के साथ ही लगभग ६८७० घरेलू और २५ सार्वजनिक गणेश मंडलों की मूर्तियों को विसजर्न करने में जनसहयोग किया गया।


ज्ञात हो कि रतूड़ी जी अपने सामाजिक संगठनों के माध्यम से शासन प्रशासन को हर त्यौहारों,धार्मिक सांस्कृतिक, नैसर्गिक,आयोजनों के साथ ही विभिन्न प्रकार की राष्ट्रीय राज्यव्यापी आपदाओं में लगभग पिछले २० सालों से निःशुल्क, निःस्वार्थ, निर्भीक, निष्पक्ष मदद करते आ रहे है और भविष्य में भी करते रहेंगे अपनी आखरी सांसों तक गणपति बप्पा मूर्तियां विसर्जन करने आए हुए लोगों और पत्रकारों से रतूड़ी ने कहा कि आज बप्पा के सामने प्रतिज्ञाएं करो कि अगले साल किसी भी घरों पंडालों मंडलों में पीओपी मूर्तियां नहीं विराजित करेंगे और कचरा, प्लास्टिक पोलेथिन, पन्नी मुक्त शहर बनाने में मदद करेंगे। 


क्योंकि स्वच्छ सुंदर और सुरक्षित शहर बनाना सिर्फ शासन प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है प्रकृति हमारी मां तुल्य है इसके संरक्षण की जिम्मेदारी हम सब जनता जनार्दन की भी है रतूड़ी उनके कार्यकर्ताओं और उनके सामाजिक संगठनों द्वारा किए जा रहे विभिन्न जनहितकारी कार्यो की भूरी भूरी प्रसंशा और हौसला अफजाई दक्षिण नागपुर के लोकप्रिय विधायक मोहन मते  पुलिस आयुक्त डॉ रविन्द्र सिंगल, जिलाधिकारी डॉ इटनकर, मनपा आयुक्त डॉ चौधरी, डीसीपी मतानी, डीसीपी श्वेता खेडेकर, सहायक पुलिस आयुक्त नंदनवन परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल ताकसांडे द्वारा की गई इस सेवा भावी कार्यो में विशाल रहाणे, दिपक आमले, ईश्वरजी धिरणे, संजय कोल्हे, राजेश वाघमारे, प्रवीण विघरे, शुभम पराडे, सुफल्य वैध्य, श्रीमती चैताली, वाडीभस्मे आदि सम्मानित कार्यकर्ताओं का अतुल्यनीय योगदान रहा।
समाचार 5182367806342750768
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list