प्रकृति के विनाश के लिए हम जिम्मेदार : डॉ गजभिए
https://www.zeromilepress.com/2024/09/blog-post_47.html
बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण संपन्न
नागपुर। संत श्री नामदेव महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर नागपुर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया गया। इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में मेडिकल के डिन डॉ राज गजभिए के हाथों वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में उप-अधिष्ठाता डॉ देवेंद्र माहुरे, प्रशासकीय अधिकारी शेकापूरे डॉ. सुमित चाहकर, आशीष वासनिक, प्रवीण गुर्जर आदि ने वृक्षारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया।
डॉ राज गजभिए ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण समय की मांग है, देश दुनिया में बढ़ता प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग आदि इस पृथ्वी का चित्र ही बदल रहे हैं। लोगों को अब प्रकृति से छेड़छाड़ बंद करनी होगी। प्रकृति के विनाश के लिए हम ही जिम्मेदार हैं, जिसकी भरपाई अब बहुत बड़ी तादाद में वृक्षारोपण कर करनी होगी। विहंगम योग संत समाज के संयोजक डॉ निर्मल कुमार सिंह ए पी सिंह, विनोद जांगिड़, दिनेश वे सरिया, पी एन सिंह, ए एन सिंह आदि ने सफलता के लिए परिश्रम किया।