Loading...

अंतरंग महिला चेतना मंच का उत्कृष्ट कार्यक्रम ‘परिचर्चा एवं प्रश्न मंच’ संपन्न


नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘रोमन में लिखी हिंदी कितनी सही, कितनी गलत’ विषय पर परिचर्चा एवं ‘हिंदी हमारी और हम’ प्रश्न मंच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं डॉ. शुचिस्मिता मिश्रा, वे वी. एम. वी महाविद्यालय, नागपुर में इतिहास विभाग प्रमुख हैं. कार्यक्रम का शानदार संचालन अंतरंग संयोजिका शगुफ़्ता क़ाज़ी ने किया.

परिचर्चा की मुख्य वक्ता रीमा दीवान चड्ढा थी, जिन्होंने रोमन में लिखी हिंदी कितनी सही कितनी गलत के विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला, भारती रावल तथा शारदा परांजपे आदि ने परिचर्चा में भाग लिया. मुख्य अतिथि का परिचय सप्तरंग संयोजिका डॉ. स्वर्णिमा सिन्हा ने दिया. 

मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में हिंदी के ऐतिहासिक महत्व एवं विविध पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं हिंदी की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा होनी चाहिए इस पर जोर दिया.कार्यक्रम के दूसरे चरण में सुषमा अग्रवाल ने ‘हिंदी हमारी और हम’ के अंतर्गत रोचक प्रश्नोत्तरी खिलाई. कुल सात टीमें बनाई गई, जिनके नाम हिंदी के व्यंजनों से रखे गए. कमल, खरगोश, गमला, घर, चरखा, छतरी एवं जहाज़. विजेता टीम छतरी थी. इसके खिलाड़ी माया शर्मा, सुरेखा खरे एवं नंदा वजीर थे. 

उपविजेता टीम गमला रही जिसके सदस्य माधुरी राउलकर, एकता शर्मा तथा मंजू अग्रवाल थे. कार्यक्रम में संतोष बुद्धराजा,पूनम पड़िया, रूबी दास, उमा हरगन, रितु आसई, अलका देशपांडे, सुनयना शर्मा, अर्चना चौरसिया, ममता विश्वकर्मा, किरण हटवार, रश्मि मिश्रा, विशाखा खंडेलवाल, अनीता गुप्ता, नंदिनी सुदामल्ला, निधि अवस्थी, सुरेखा खरे, अनीता गायकवाड, मंजू अग्रवाल, छवि चक्रवर्ती आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन एकता शर्मा ने किया।
समाचार 6309430761208947059
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list