जिला व मनपा स्तरीय शालेय वोविनाम, चॉकबॉल स्पर्धा संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/09/blog-post_39.html
नागपुर। जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय, नागपुर व विविनाम व चॉकबॉल असोसिएशन नागपुर द्वारा जिला व म न पा स्तरीय शालेय वोविनाम चॉकबॉल क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन तालुका क्रीड़ा संकुल,काटोल में किया गया।
प्रमुख उपस्थिती श्रीमती पल्लवी ध्रात्रक मेम, (जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी), निखिल बोबडे (क्रीड़ा मार्गदर्शक), दर्शाना पंडित मेम (क्रीड़ा मार्गदर्शक), परेश देशमुख (तालुका संयोजक), असोसिएशन के सदस्य किरण यादव, विनोद डहारे, राहुल यादव, नरेंद्र बिहार, तुषार डोइफोड़े उपस्थित रहे।
सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखा कर अपना चयन विभागीय स्पर्धा में किया गया। शशांक विश्वकर्मा, ऋषभ मांडरे, वृषभ निलाटकर, वैभव ब्राह्मणकर, आंचल राऊत ने रेफरी भूमिका निभाई।