आज पुणे में वरिष्ठ अधिवक्ता अतीब काज़ी होंगे सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2024/09/blog-post_31.html
नागपुर। बार कॉन्सिल ऑफ़ महाराष्ट्र तथा गोवा द्वारा 1 सितंबर 2024 को स्टेट लॉयर्स कॉन्फ्रेंस पुणे में आयोजित की जा रही है. इस कॉन्फ्रेंस में अधिवक्ता अतीब काज़ी को सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें उनके पिछले 44 वर्षो की प्रैक्टिस के अनुभव को देखते हुए दिया जा रहा है. नागपुर साहित विदर्भ में अतीब काज़ी वरिष्ठ अधिवक्ता एक जाना माना नाम है.
अधिवक्ता काज़ी विभिन्न शासकीय और अनेक विभागों का प्रतिनिधित्व करते हैं. जिसमें नागपुर म्युनिसिपल कारपोरेशन, मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन, कामठी नगर परिषद, एम एस ई डी सी एल, एल आई सी, ओरिएण्टल इन्शुरेन्स कंपनी, जम्मू कश्मीर बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, हिन्दुस्थान पेट्रोलियम कारपोरेशन, सादिक़ कंपनी, अम्रता एसोसिएट्स आदि शामिल है. पिछले 12 साल से वे हाई कोर्ट नागपुर बेंच के लिये महाराष्ट्र शासन के ए पैनल अधिवक्ता हैं.
कई वर्षों से विभिन्न सामाजिक कार्यों हेतु अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे है. वे ज़िला मस्जिद नागपुर के ट्रस्टी तथा जागृति शिव मंदिर ट्रस्ट के 15 वर्ष से अध्यक्ष हैं.