डॉ. मीनू पांडेय चुनीं गयीं आसमस आनंदिता
https://www.zeromilepress.com/2024/09/blog-post_24.html
नागपुर/भोपाल। आदि शक्ति महिला उत्थान समिति के तत्वावधान में हरतालिका तीजी के पूर्वोत्सव का कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक अत्यंत ही आनंदमय वातावरण में संपन्न हुआ। मेंहदी, उपहार, स्नेह, बाह्याभ्यन्तर सौंदर्य और हंसी -ठिठोली के साथ तीज उत्सव मनाने हेतु भोपाल के कौने कौने से सखियाँ पधारीं। कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे मेंहदी प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता और साथ ही आसमस आनंदिता का चुनाव।
आसमस आनंदिता के स्वरूप में बहुमुखी प्रतिभा की धनी हमारी डॉ मीनू पांडे जी का चयन हुआ। आसमस आनंदिता को मुकुट गत वर्ष चयनित आसमस हरिप्रिया शालिनी खरे, नीलिमा पालीवाल, लीना वाजपेयी एवं शुभ्रा श्रीवास्तव द्वारा पहनाया गया।
आनंदिता के चुनाव के लिए परिधान, विनम्रता, नैसर्गिक सौंदर्य, तर्क शक्ति, सामाजिक सरोकार , बौद्धिक क्षमता, जागरूकता आदि पैमाने निर्धारित किये गये थे। सभी निर्णय, निष्पक्षता और सटीक प्रक्रिया द्वारा निर्णायकों द्वारा किए गए। डॉ मीनू पांडेय साहित्यकार, समाज सेवी एवं शिक्षाविद हैं। सनातन संस्कृति के संवर्धन के लिए भी हमेशा प्रयत्नशील रहतीं हैं।