Loading...

इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन महिला विंग गोंदिया द्वारा बेहद सफलता से आयोजित हुआ निशुल्क आयुर्वेदिक रोग निदान शिविर


नागपुर/गोंदिया। इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन महिला विंग गोंदिया द्वारा बेहद सफलता से आयोजित हुआ निशुल्क आयुर्वेदिक रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। आई एस एस एस गोंदिया की महिला अध्यक्ष कंचन ठकरानी ने बताया कि स्थानीय सखर पंचायत भवन में शुक्रवार 30 अगस्त को 10 से 4:00 बजे तक आयोजन किया गया था इस शिविर में नागपुर के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद पंचकर्म तज्ञ व राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉ गुरुमुख ममतानी और धर्मपत्नी अंजू ममतानी दंपति द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की गई एवं दवाइयां रियायती रेट पर उपलब्ध कराई गई, स्वास्थ्य वाटिका पत्रिका सभी को मुफ्त में वितरित की गई इसमें डॉक्टर के स्टाफ का भी भरपूर सहयोग मिला। 


कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्य सम्मिलित हुए, नारी चंदवानी, राजकुमार नोतानी, महेश आहूजा, श्रीचंद डोडानी, नरेश लालवानी, धनराज आहूजा, गुड्डू चांदवानी, रिंकू असवानी, सुनील रामानी, सुनील चावला, सुनील ठकरानी, सुनील सबवानी, आशीष ठकरानी, मनीष वाधवानी, धर्म खटवानी, महिला अतिथियों में डीवाईएसपी रोहिणी बनकर मैडम, श्रीमती सविता विनोद अग्रवाल मैडम, श्रीमती भावना कदम मैडम, उपस्थित थी अतिथियों का सत्कार किया गया, डॉक्टर ममतानी दंपति का स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया। 


सभी ने आयुर्वेदिक शिविर की बेहद सराहना की, आई एस एस एस महिला विंग की अध्यक्ष  श्रीमती कंचन ठकरानी  ने बताया कि पहिली बार गोंदिया में इतना भव्य आयुर्वेदिक शिविर का सफलता से आयोजन हुआ है जिसमें  सैकड़ों मरीजों ने लाभ लिया है। आई एस एस एस  महिला टीम से दीपिका खटवानी, प्रीति प्रथयानी, वंशिका थदानी, आरती मोटवानी, वैश्वी मोटवानी, मंजू मोटवानी, जिया टकरानी, सिमरन गंनवानी, कीर्ति गंगवानी, दीपिका छुटानी, श्री सक्खर पंचायत महिला समिति, आदि का विशेष अथक सहयोग मिला, 


डॉ गुरुमुख ममतानी ने भी महिला टीम की सराहना कर कहा कि गोंदिया में यह आयोजन बेहद ही फायदेमंद होंगा, आजकल आयुर्वेदिक का प्रचलन बेहद ही बड़ा है , कई असाध्य रोग इससे ठीक होते है और साइड इफेक्ट्स नहीं होता। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष कंचन ठकरानी ने किया और आभार दीपिका खटवानी और प्रीति प्रथयानी ने किया।

समाचार 6285546200537894602
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list