Loading...

जे ई एस नागपुर चैप्टर ने मनाया इंजीनियर्स डे


नागपुर। जैन इंजीनियर्स सोसाइटी नागपुर चैप्टर द्वारा मातोश्री शोभाताई भाकरे मतिमंद बच्चो की निवासी कार्मशाला में इंजीनियर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर मतिमंद बच्चो को जे ई एस द्वारा मिठाई, फल और शीत पेय देकर मुंह मीठा कराया गया। साथ ही इस अवसर पर चैप्टर के संरक्षक इंजि. नितिन नखाते द्वारा एक अलमारी प्रदान की गई। 


निवासी कर्मशाला की अधीक्षक कविता मोपकर ने शाला की दिनचर्या से अवगत कराया। अध्यक्ष इंजि. आदेश जैन ने सभी इंजीनियर्स को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही साथ संस्थाको हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। संचालन सचिव इंजि. विशाल चानेकर ने किया। 


कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु इंजि. सचिन येलवटकर, इंजि. अक्षय केलवदकर, इंजि. रूपाली तुपकर ने सहयोग प्रदान किया। डॉ. रश्मि जैन, गौतम कावरे, वनिता बोरकर, उर्वी चानेकर, शनय बंड विशेष रूप से उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष इंजि. श्रीकांत तुपकर के सभी का आभार व्यक्त किया।

समाचार 7923897872701263154
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list