जे ई एस नागपुर चैप्टर ने मनाया इंजीनियर्स डे
https://www.zeromilepress.com/2024/09/blog-post_17.html
नागपुर। जैन इंजीनियर्स सोसाइटी नागपुर चैप्टर द्वारा मातोश्री शोभाताई भाकरे मतिमंद बच्चो की निवासी कार्मशाला में इंजीनियर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर मतिमंद बच्चो को जे ई एस द्वारा मिठाई, फल और शीत पेय देकर मुंह मीठा कराया गया। साथ ही इस अवसर पर चैप्टर के संरक्षक इंजि. नितिन नखाते द्वारा एक अलमारी प्रदान की गई।
निवासी कर्मशाला की अधीक्षक कविता मोपकर ने शाला की दिनचर्या से अवगत कराया। अध्यक्ष इंजि. आदेश जैन ने सभी इंजीनियर्स को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी साथ ही साथ संस्थाको हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। संचालन सचिव इंजि. विशाल चानेकर ने किया।