केरल के राज्यपाल द्वारा ‘भाषा विभूति सम्मान’ से सम्मानित हुए डॉ. राकेश छोकर
https://www.zeromilepress.com/2024/09/blog-post_15.html
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर अमरोहा के मंडी धनौरा में हुआ शानदार आयोजन
नागपुर/नई दिल्ली। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर हिंदी भाषा के उत्थान के लिए सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ राकेश छोकर को भाषा विभूति सम्मान से विभूषित किया गया। उनको यह सम्मान केरल के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा में आयोजित एक शानदार समारोह में केरल के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान के प्रमुख आतिथ्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य चौधरी वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हिंदी भाषा को समर्पित विद्वत विभूतियों को भाषा विभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हिंदी भाषा की महत्ता, उत्थान, गौरव , गरिमा पर गुणगान किया गया। शानदार आयोजन के लिए आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
डॉ राकेश छोकर के आलावा सम्मान पाने वालों में नोएडा से सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं इतिहासकार डॉ राकेश कुमार आर्य, अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद एवं लेखिका डॉ संजीव कुमारी प्रमुख हैं।आयोजन में मुख्य भूमिका डॉ यतींद्र कटारिया की रही।