Loading...

श्री साईं समाधि उत्सव समिति की नई कार्यकारिणी का गठन


नागपुर। श्री साई समाधि उत्सव समिति बजरिया की ओर से वार्षिक महोत्सव श्री साईँबाबा पुण्यतिथी 105 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य सभा का आयोजन किया गया. सभा मे कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें 10 वषों से निर्विरोध चुने जा रहे दिनेश पापा यादव पुनः अध्यक्ष चुने गए । सचिव नरेश साहू, कोषाध्यक्ष सागर माहुले, उपाध्यक्ष दशरथ छोटू साहू, सहसचिव अतीश वर्मा चुने गए. 

सभा में प्रमुख रूप से युवा क्रांति मंच के पंजू तोतवानी, अमोल ठाकरे, अजय अग्रवाल मौजूद थे. सभा मे आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा तय की गई। दशहरा 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक साईं महाप्रसाद वितरित किया जाएगा. भव्य साईं जागरण 10 नवंबर शाम 6: बजे से होगा. निशुल्क चार धाम यात्रा शिर्डी शेगाव, शनि शिंगणापुर एवं एवं देवघर जरूरतमंद 50 वर्ष से ऊपर माताओ के लिए आयोजित की जाएगी. सभा में राजेश साहू, नयन साहू, राजेश माहुले , योगेश गुप्ता, धीरज यादव, विकास यादव, अनंत साहू, सुजल यादव, यश वर्मा साई भक्त उपस्थित थे.
समाचार 4691161904947498738
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list