Loading...

उड़ान महिला चेतना मंच के अंतर्गत 'बाल दुर्व्यवहार जागरूकता' पर कार्यशाला संपन्न


नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन का उपक्रम उड़ान महिला चेतना मंच के अंतर्गत शुक्रवार 30 अगस्त को साकेत सभागृह में कार्यशाला 'बाल दुर्व्यवहार जागरूकता' तथा देश के कोने-कोने में नारी की अस्मिता को लेकर जो चिंताजनक वातावरण बना हुआ है, उसी पर आधारित सत्र -2 में खुला मंच का आयोजन किया गया  जिसका विषय था 'आइए विचार करे, नारी की अस्मिता का कैसे बचाव करे?' कार्यशाला पर विषयानुसार प्रमाणित प्रशिक्षिका शिवांगि गर्ग तथा मनोचिकित्सक नेहा साहू ने बेहद ही सराहनीय मार्गदर्शन दिया।


कार्यक्रम के आरंभ  के पूर्व विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमंत्री विनोद माहेश्वरी (बाबुजी) को आदरांजलि अर्पित  करते हुए तथा पीड़ित बेटियों की आत्मशांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। संयोजिका पूनम हिंदुस्तानी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा संस्था का परिचय सारांश में सबके समक्ष रखा। सह-संयोजिका शशि तिवारी ने विशेष अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम का मंच संचालन किया।
मुख्य अतिथि का परिचय संगीता पांडे तथा विशेष अतिथि का परिचय रूबी दास ने दिया। शांति कोठारी ने आभार व्यक्त किया।

टीम उड़ान से  संयोजिका मीनू भट्टड तथा सुनीता अनेजा ने सफलतार्थ हेतु सहयोग प्रदान किया। खुला मंच में वे इस तरह से थे हेमलता मिश्र मानवी, अमिता शाह, पूनम मिश्रा, सुमन अनेजा, ज्योति हेड़ा, शिवानी सिंह, सुषमा भांगे, माया शर्मा, किशोरी गणवीर सहित अन्य सदस्यों ने अपने विचार रखे।
समाचार 7430201167759120685
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list