श्री रामदेव बाबा की ईच्छापूरण ध्वजा यात्रा 5 सितंबर को
https://www.zeromilepress.com/2024/09/5.html
नागपुर। श्री रामसापीर भक्त परिवार नागपुर द्वारा भादवा सुदी दुज गुरुवार, 5 सितंबर 2024 को श्री रामदेव बाबा की ईच्छापूरण ध्वजा यात्रा का आयोजन किया है। यह यात्रा सुबह 07.30 बजे श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर (वर्धमान नगर, रेलवे क्रॉसिंग के पास) से प्रारंभ होकर गिट्टीखदान स्थित श्री रामदेव बाबा टेकड़ी मंदिर जाएगी।
सभी श्री रामदेव बाबा के भक्तों से निवेदन है की उस दिन नौकरी और व्यवसाय से आधे दिन की छुट्टी जरूर लेवे। ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी उपस्थिति देवे। और रामदेव बाबा के दरबार में अपनी और अपने परिवार की सुख - समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए अपनी अर्जी जरूर लगाये। रामापीर आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे। इस पावन ईच्छापूरण ध्वजा याञा का लाभ सह-परिवार जरूर लेवे।