Loading...

प्रथमा: नमो गौतमा’ गाकर 180 घंटे लगातार विश्वविक्रम बनाने की सुरवात


मनीष पाटील फाऊंडेशन का उपक्रम

नागपुर। महाराष्ट्र शासन का सामाजिक न्याय विभाग और मनीष पाटील फाऊंडेशन द्वाराभ 31 ऑगस्ट से 7 सप्टेंबर तक निरंतर मनोरंजन करने का विश्वविक्रम  करने का प्रयास होनेवाला है. इस उपक्रमद्वारा सिकलसेल, कॅन्सर, टी.बी. आदीबाबत जनजागृती करने के लिए डान्सिंग, सिंगिंग, मॉडेलिंग, शेरोशायरी, अ‍ॅक्टिंग आदी क्षेत्रों के कलाकार ‘हुनर की तलाश’ अंतर्गत इसमें भाग लेनेवाले है.

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इंटरनॅशनल कन्व्हेंशन सेंटर, कामठी रोड, नागपूर यहां 31 अगस्त को सुबह 7 बजे इस कार्यक्रम की ‘प्रथमा नमो गौतमा’ मनीष पाटील इन्होने गाकर कार्यक्रम की सुरुवात की। इसके बाद  अलका वागमारे इन्होने ‘आ जाणे जा’ अंजली डबरासे ‘येऊ कशी पिया’ वैशाली तळवेकर ‘गाता रहे मेरा दिल’ रंजना सोनी ‘तुने ओ रंगीले’ संजय हेडाऊ ‘प्यार तो होता है’ दिव्या घवघवे ‘पान खाये सैया’ व विशेष तृतीयपंथी आंचल शर्मा  इन्होने ‘चूरा लिया दिल’ व ‘ये मेरा दिल प्यार का’ गाणे गाये। 

इसके बाद मूक बधिर विद्यालय के मूक बधिर विधयर्थीयो ने ‘लहेरे दो’, ललारी भंडार’, लुंगी डान्स सादर किया। साथही सांकेतिक भाषा में ‘बलसागर भारत हो’ यह गीत प्रस्तुत किया गया। ईसमे विनीत गौतम, अर्पित गुल्हानि, सुर्ष्टी खैरकर इन मूक बधिर विधयर्थीयो ने सहभाग लिया था एवंम  झिंगाबाई टाकळी मूक बधिर विद्यालय के मूक बधिर विधयर्थीयोने गोंडी डान्स पेश किया। ईसमे सरिता आत्राम, कल्पना अलाम, रिता मरकाम, ओंमकांता मसराम, रिता मरकाम  इनका सहभाग था। 

कार्यक्रम का रीतसर उदघाटन सुरेखाताई  कुंभारे, परिणय फुके, गिरीश पांडव व मिलिंद माने साथ  ही आयोजक मनीष पाटील इनके हातो से हुआ। सभी मान्यवरोंने कार्यक्रम के लिए अपनी ओर से शुभेच्छा दी। 7 सप्टेंबर को शाम 6 बजे तक यह उपक्रम लगातार चलेगा. कार्यक्रम का आयोजन और संकल्पना मनीष पाटील की तथा समन्वयक भगवान लोणारे है. कार्यक्रम में आयोजन समिती के सदस्य अंजली डब्रासे, अलका वाघमारे, सतीश अलोणे, विजया वैद्य, पल्लवी हाऊथकांनी, वैशाली तलावेकर, सुनील हिरेखान, तुषार रंगारी, संगीता तांबुसकर, किशोर गणवीर, शिल्पा लांजेवार, सुनीता इंगळे, सुनैना खाडे, 

प्रियंका पौनीकर, सुनीता धारगवे, अश्विनी वालके, फिरोज आलम, वामन सोमकुंवर आदी का सहभाग है. कार्यक्रम में सिकलसेल पर ए. व्ही. श्रीखंडे, कॅन्सर पर एन.सी.आय. के डॉ. पंकज द्विवेदी, नशामुक्ती पर डॉ. विनोद गजघाटे मार्गदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए जिल्हा क्षयरोग अधिकारी डॉ. विद्यानंद गायकवाड का विशेष सहयोग मिला. बातमी लिखने तक 12 घंटे  हुए थे।
समाचार 4243348709963518386
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list