Loading...

अमृता प्रीतम की 105 वीं जयंती - रसीदी टिकट का सफरनामा

                      


नागपुर बुक क्लब एवं वामा विमर्श मंच का आयोजन    
   

नागपुर बुक क्लब एवं वामा विमर्श मंच के तत्वावधान में पंजाब की प्रसिद्ध कवयित्री अमृता प्रीतम की '105 जयंती - रसीदी टिकट का सफरनामा' का सफल आयोजन हुआ। डॉ. तेजिंदर सिंह रावल ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि यदि जन्म के 100 बरस बाद किसी रचनाकार को इस शिद्दत से याद किया जाये तो इसका अर्थ है कि उनकी रचनायें सचमुच इतनी प्रभावी हैं। मुख्य अतिथि नरेन्द्र सतीजा ने ऐसे आयोजन को बहुत महत्वपूर्ण माना। विशिष्ट अतिथि उमेश शर्मा और सरला मदान ने अमृता प्रीतम की रचनाओं के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला। रीमा दीवान चड्ढा ने कार्यक्रम का संचालन किया और रेशम मदान ने आभार प्रदर्शित किया। 


इस आयोजन का शुभारम्भ हेमलता मिश्र मानवी की सरस्वती वंदना से हुआ। अमृता प्रीतम की सुप्रसिद्ध कविताओं को पंजाबी भाषा में प्रस्तुत किया, रुपिंदर चटवाल, संतोष बुद्धराजा, निर्मला पांडेय, सोनल बिसेन और उमा हरगण ने हिंदी में अमृता की कवितायें सुनायी, रंजना श्रीवास्तव, वंदना सहाय, डॉ. आभा सिंह, डॉ. ज्योतिमणि रॉक, अर्चना सिंह सोनी, सुपांथ भट्टाचार्य, रजत मौर्य, सुषमा अग्रवाल, माधुरी मिश्रा मधु, आभा आसुदानी, नंदिता सोनी, रश्मि मिश्रा, विशाखा खंडेलवाल सुषमा भांगे, पूनम मिश्रा, सुमन अनेजा, अर्चना चौरसिया और शिवानी सिंह ने डॉ. छाया श्रीवास्तव एस. पी. सिंह एवं अनिल मालोकर ने अमृता से जुड़ी बातें बतायीं। 


मंच से डॉ. तेजिंदर सिंह रावल, नरेन्द्र सतीजा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णा श्रीवास्तव, उमेश शर्मा एवं सरला मदान ने अमृता के जीवन पर प्रकाश डाला। 
मोनिका दीक्षित ने दस्तावेज किताब से अमृता के खत इमरोज के नाम से कुछ चुनिंदा खत पढ़कर सुनाये।  रजत मौर्य, सुहास देवताले, रुपिंदर चटवाल और कविता जोगी घुगल ने फोटो एवं वीडियो बनाये, आशीष एवं रेशम ने सहयोग किया।


उपस्थित जनों में पुष्पा राठी, राजेश नामदेव, जिगिशा शाह, रुपिंदर नंदा, अशोक राठी, धर्मेन्द्र वर्मा, रितु अरोरा, राजेश मनवटकर, ईश्विंदर कौर, रोहित तोखी, मोहनीश, तेजल, नितेश कुमार, रविन्द्र पंराजपे, राकेश वैद्य, डॉ. वी. माधुरी राव, डॉ. निरंकुश के. नीर, सुनील जाधव, दिनेश जैन, ब्रम्हानंद पेटकर, प्रतिभा भोले आदि प्रमुख नाम हैं।
समाचार 3974188763534117296
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list