नागपुर में 100 गायक 100 गीत गाकर करेंगें नया कीर्तिमान स्थापित
https://www.zeromilepress.com/2024/09/100-100.html
पद्मश्री मोहम्मद रफ़ी मंच तथा मोहम्मद रफ़ी फैन्स कल्चरल आर्गनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन
नागपुर। पद्मश्री मोहम्मद रफ़ी साहब के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर गायन में विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके प्रख्यात गायक सुनील वाघमारे इनकी संकल्पना में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की मान्यता से पद्मश्री मोहम्मद रफ़ी मंच तथा मोहम्मद रफ़ी फैन्स कल्चरल आर्गनाईजेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 27 अक्तुबर 2024 को सुबह 8 बजे से अमृत भवन नॉर्थ अंबाझरी रोड, नागपुर में 100 गायक गायिकाऐ रफ़ी साहब के 100 गीत प्रस्तुत कर नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहें हैं। रफ़ी साहब को उनके जन्म शताब्दी पर ये एक अनोखा अभिवादन होगा।
इस अवसर पर दंदे फाउंडेशन के डॉ पिनाक दंदे, मोहम्मद रफ़ी अवार्ड से सम्मानित जल अभ्यासक डॉ प्रवीण महाजन के साथ शहर की कई जानीमानी हस्तियां इस अवसर पर उपस्थित रहेंगी। विदर्भ गौरव प्रतिष्ठान का इस आयोजन के लिए विशेष सहयोग प्राप्त हुआ हैं।कार्यक्रम का संयोजन मोहम्मद रफ़ी फैन्स के मोहम्मद सलीम कर रहें हैं। रफ़ी साहब पर अपनी श्रद्धा रखनेवाले सभी गायक इस आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं। जिसके लिए उन्हें सुनील वाघमारे इनके मोबाईल क्रमांक 9850338343 पर संपर्क कर अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। दर्शकों के लिए कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रखा गया है।