जिंदगी आखिर कट ही जायेगी
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_97.html
दुःख सहते सहते या फिर हंसते हंसते
जैसे काटोगे कट ही जायेगी ज़िंदगी
जीवन दो पल का फिर हाथ ना आऐगी जिंदगी।
कुछ खुशियाँ बाँटो कुछ ले लो उधार
आहॅ मत भरो कुछ ग़मों को
साँझा करो दिल करो
हल्का लबों पर मुस्कान धरो
जीवन दो पल का फिर हाथ ना आएगी जिंदगी
माना जीवन कठिन है पर मुश्किल कुछ भी नही
मन को मजबूत बना हौसलो की उड़ान भर
जीवन की पतवार थाम काट ले जिंदगी
जीवन दो पल का फिर हाथ ना आएगी जिंदगी।
हर तरफ मुस्कान बिखेर उदासी दूर कर
हर कोई तुझको याद करे ऐसा काम कर
मर कर भी तू यादों में याद आये ऐसा
कोई काम कर।
जीवन दो पल का फिर हाथ ना आएगी जिंदगी
- मेघा अग्रवाल
नागपुर, महाराष्ट्र