Loading...

वृत्तवेध सुलेखन प्रतियोगिता में रितुजा और जान्हवी अव्वल


यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान एवं वेध प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित

नागपुर। छात्र-छात्राओं में समाचार पत्र पढ़ने की रुचि बढ़ाने तथा सुलेखन की आदत डालने के उद्देश्य से ग्रीष्म अवकाश के दौरान आयोजित समाचार पत्र सुलेखन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एमआईए ऑडिटोरियम, एमआईडीसी हिंगणा में धूमधाम से संपन्न हुआ।

वरिष्ठ संपादक श्रीपाद अपराजित के तत्वावधान में संपन्न हुए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान जिला केंद्र नागपुर के अध्यक्ष महेश बंग ने की। पुरातत्ववेत्ता एवं वेध प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. मनोहर नरांजे, यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के सचिव प्रो. डॉ. कोमल ठाकरे, कार्यकारी अध्यक्ष रवि देशमुख, सदस्य डॉ. उल्हास मोगलेवार, प्रतियोगिता आयोजक खुशाल कापसे मुख्य रूप से उपस्थित थे।

1 मई से 31 मई तक आयोजित वृत्तवेध सुलेखन प्रतियोगिता कक्षा 5 से 8 और कक्षा 9 से 12 दो समूहों में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में नागपुर जिले के साथ-साथ मुंबई, यवतमाल, वर्धा, हिंगनघाट के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कक्षा 5 से 8 वर्ग में प्रथम पुरस्कार रितुजा रितेश गेडाम (चंदादेवी सराफ स्कूल नागपुर), द्वितीय पुरस्कार अथर्व संजय दिवटे (लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय बाबुलवाड़ा), तृतीय पुरस्कार वरदा प्रवीण देहाड़राय (भवंस बी. पी. विद्यामंदिर नागपुर) को मिला तथा प्रोत्साहन पर पुरस्कार नव्या  नारायण सहारे (जिला उच्च प्राथमिक विद्यालय बिडगनेशपुर), और अनुष्का लोकेश विश्वकर्मा (जिला प्राथमिक विद्यालय घोटी) ने पुरस्कार प्राप्त किया। 

कक्षा 9 से 12 तक प्रथम पुरस्कार जान्हवी जयश्री राजेश हांडे (डॉ नांदुरकर विद्यालय यवतमाल), द्वितीय पुरस्कार निधि राजेंद्र गोरले (केशवनगर विद्यालय नागपुर), तृतीय पुरस्कार तनुश्री श्रीकृष्ण क्षीरसागर (बनारसीदास रुइया विद्यालय काटोल), प्रोत्साहन पुरस्कार रक्षा यशपाल वांढरे(केशवनगर विद्यालय नागपुर), शरवरी किशोर भैसारे (लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय बाबुलवाड़ा) को सम्मानित किया गया। मुंबई से कक्षा दूसरी के छात्र अथर्व ऋषिकेष खरटमोल (केंद्रीय बधिर विद्यालय, मुंबई सेंट्रल) और कक्षा तीसरी की छात्रा काव्या राजेश बोरकर (जिला प्राथमिक विद्यालय, घोटी) को छात्र विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  

पुरस्कार विजेता छात्रों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा 1100/-, 900/-, 700/-, 500/- के नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता समन्वयक खुशाल कापसे ने किया, परिचयात्मक भाषण अध्यक्ष डॉ. ने दिया। यशवंतराव चव्हाण फाउंडेशन के सचिव प्रोफेसर डॉ. कोमल ठाकरे ने मनोहर नारांजे को धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए वसंत गोमासे, ओंकार पाटिल, डॉ. कीर्ति पलटकर, डॉ. शिल्पा सूर्यवंशी, डॉ. अश्विन किनारकर, एकनाथ खजुरिया, राजेंद्र टेकाड़े, मारोती मुर्के, धनंजय पकड़े, नीलेश वाघ, अर्पित कापसे ने कड़ी मेहनत की।
समाचार 5872577303259844169
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list