'कमल के किशोर' ने दर्शकों को खूब आनंदित किया
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_93.html
नागपुर। ऑस्कर सांस्कृतिक संगीत कलावंत अकादमी की सहायता से प्रशांत ढाबरे द्वारा परिकल्पित कार्यक्रम 'कमल के किशोर' का आयोजन किया गया।
अमृत भवन, अंबाझरी रोड, सीताबर्डी नागपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में गायकों ने किशोर कुमार के मधुर गीतों की प्रस्तुति दी. इस मौके पर गीतकार आनंद बक्शी, मजरूह, माया गोविंद, कैफ़ी आज़मी, वर्मा मालिक, नीरज, प्रकाश मेहरा, साहिर, हसरत जयपुरी, गुलशन बावरा संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, राजेश रोशन, एसडी बर्मन, आरडी बर्मन, भूपेन हजारिका, कल्याणजी आनंदजी, बप्पी गायकों ने लाहिड़ी के गाने और गायकों ने किशोर कुमार की आवाज में प्रस्तुति दी.
इसमें दीपक ने 'आपके सूरज पे' गाने को बहुत अच्छे से परफॉर्म किया. ‘दिल क्या करे’ मनीष यानि 'ये दिल ना होता बेचारा' नैनों में दर्पण हैं, चंदा की किरनोज़, आँखों में क्या जी, आया', 'मौसम प्यार का, अपनी तो जग तैसे, मोहब्बत बड़े काम की चीज़ है' प्रस्तुतकर्ता प्रशांत ढाबरे. द्वंद्व गीता में रक्षंदा, डॉ. दीपा, प्रांजल, पंडित ने भाग लिया। रसिक किशोर कुमार के सदाबहार गानों से मंत्रमुग्ध थे। अंत में 'आती रहेंगी बहारे' गाने पर सभी गायकों ने अच्छा प्रदर्शन किया। सभी गानों को फैन्स ने खूब पसंद किया।
कार्यक्रम की परिकल्पना प्रशांत ढाबरे ने की। प्रशांत खडसे की संगीत व्यवस्था, जबकि पंकज शिरभाटे की बेहतरीन प्रस्तुति ने कार्यक्रम में रंग जमा दिया. पूरे कार्यक्रम का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।