Loading...

देशभक्ति से ओतप्रोत सफल रहा 'माँ तुझे सलाम'


आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था ने मनाया स्वतंत्रता दिन

नागपुर। मोदी जी द्वारा शरू किए गए अभियान के अंतर्गत एक ही नारा 'हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा तथा मेरी माटी मेरा देश' के अंतर्गत आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था ने स्वतंत्रता दिन के शुभ अवसर पर 'माँ तुझे सलाम' कार्यक्रम का भव्य आयोजन अर्पन हॉल, विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन सीताबर्डी नागपुर में किया। समारोह नागपुर शहर के कलाकारों, महिलाएं तथा बच्चों ने देशभक्ति पर गीत, नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मिस यूनिवर्सल रश्मी तिरपुड़े, हेल आरोग्यम मेडिकेयर की डायरेक्टर अश्विनी चौलवार, रिटायर्ड सूबेदार खान सर, पूर्व एन.के. प्रदीप सिंह, रामवतार अग्रवाल, अंजली डब्रासे एवं श्रीमती पूनम अग्रवाल आदि उपस्थित थे। 

एबीएस फाऊंडेशन की सचिव श्रीमती ज्योती द्विवेदी जी और अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माँ भारती को वंदन करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम में खान सर ने अपना आर्मी का अनुभव सभी उपस्थित बच्चों के साथ साझा किया और देशभक्तो की कुर्बानी को याद किया। समारोह में देशभक्ति पर नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रसिद्ध क्लासिकल नृत्यांगना छवि चक्रवर्ती , द्वितीय स्थान बाबा नानक सिंधी हिंदी हाईस्कूल (हर्षी पांडेय, रश्मि परिहार, ऋतिका हेडाऊ, नंदिनी पांडेय, करुणा झा) और तृतीय स्थान नील डांस ग्रुप( ओमांश, ओजल, रितवी, माउली, चकोर) ने हासिल किया। 

सोलो नृत्य में प्रथम स्थान सुशांत जैसवाल, द्वितीय माऊली माहुरे और तृतीय आराध्या गाडगे तथा स्वराज उर्कुडे थे। गीत गायन में प्रथम ममता बावने और लक्ष्मी सोनी द्वितीय रही। स्कूल ऑफ़ स्कॉलर के विद्यार्थी ने CBSC बोर्ड दसवीं कक्षा में 96.4% अंक हासिल करने के लिए देवांग बीपेंद्र सिंग को सम्मानित किया गया। सभी आए हुई सभी महिलाओं का सत्कार हुआ बच्चों को और बुजुर्ग महिलाओं को गोल्ड प्लेटेड मेडल, मोमेंटो, सटिफिकेट, और अल्पाहार सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम में रश्मि तिरपुडे और अश्विनि चौलवार ने निर्णायक कि भूमिका निभाई। 

समारोह का संचालन किरण नागराले ने किया तथा आयोजन तथा आभार प्रदर्शन संस्था की संस्थापक सचिव श्रीमती ज्योती द्विवेदी ने किया। कमलेश जी, आदर्श द्विवेदी, कौशिकी द्विवेदी, काजल आसुदानी, शोभित पोटफोडे, प्रिया यादव, प्रीति वर्मा, पूजा मोरयानी, जसविंदर जैसवाल, ज्योती उर्कुडे, शोभा भाग्या, दिपक जैसवाल, सोनम श्रीवास्तव, सोनू चौटेल, बीपेन्द्र सिंग, अरुना जी, सोनम नंदनवार, अरुणा अदामने, वैशाली गिरधर आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
समाचार 8007667815048995430
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list