स्वतंत्रता दिन के अवसर पर विद्यार्थीयों को स्कूल बॅग, नोटबुक्स और पेन वितरित किया
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_91.html
कन्हेरे फाऊंडेशन नागपुर और कॅपस्टोन क्रशर्स का उपक्रम
नागपुर। कन्हेरे फाऊंडेशन नागपुर और कॅपस्टोन क्रशर्स कि संचालिका सौ. प्रतिभाताई किशोर कन्हेरे की और से जिल्हा परिषद स्कूल, साईकि, तहसिल उमरेड यहाँ स्वातंत्र्यदिन के अवसर पर विद्यार्थीयों को स्कूल बॅग, नोटबुक्स और पेन वितरित किया गया।
आयोजित कार्यक्र में संजय बोकडे, प्रतीक आर्या, रोहित चव्हाण, प्रशांत व्यापारी (सरपंच), स्थानिक मान्यवर, स्कूल की मुख्याध्यापिका और शिक्षक तथा सायकि गावा के मान्यवर प्रामूखता से उपस्थित थे। यह उपक्रम का उद्देश विद्यार्थ्यीयो को पढाई के लिये प्रोत्साहन करना, उनको मदत और देश के लिये गर्व की भावना को प्रेरित करना है। मान्यवर मेहमानो ने विद्यार्थीयों को शुभकामना में कहा कि दि. कॅपस्टोन क्रशर्स और कन्हेरे फाऊंडेशन हर वक्त समाज विकास और शैक्षणिक विकास के लिये वनबद्ध रहेंगी।