Loading...

एबीएस फाऊंडेशन द्वारा अयोजित राधा कृष्ण महोत्सव का भव्य समारोह सम्पन्न


जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर महोत्सव में रही राधा कृष्ण नृत्य की धूम

नागपुर। एबीएस फाऊंडेशन द्वारा अर्पण हॉल सीताबर्डी नागपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राधा कृष्ण महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि और ज्योती द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर आरती के साथ हुई। ज्योती द्विवेदी ने प्रस्तावना में उन्होंने भगवान कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। 


राधा कृष्ण महोत्सव २०२४ में बच्चों से लेकर बड़ों तक नृत्य, वेशभूषा, भजन, राधा कीर्तन, बाल कृष्ण सजावट और गीता श्लोक प्रतियोगिता आयोजित की। विभिन्न स्कूलों के बच्चों और विभिन्न परिवार की महिलाओ और बच्चों ने राधा-कृष्ण के जीवन पर नृत्य और अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां पेश कीं। 


स्कूलों के बच्चों ने राधा-कृष्ण और गोपियों पर आधारित झांकियां और नृत्य पेश किए। प्रतियोगिता में महिलाओं तथा छोटे छोटे प्यारे बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी पुरस्कार वितरीत किया गया। समारोह में अतिथि तथा निर्णायक कि भूमिका क्लासिकल नृत्यांगना छवि चक्रवर्ती और डॉ. सुलभा पाटील इन्होंने निभाई। 


कार्यक्रम में सोलो नृत्य में गोजरी अतुल मस्के प्रथम रही और ग्रुप नृत्य में काजल आसूदानी, ॲड ज्योती उरकुडे, मास्टर स्वराज उरकुडे, मिस. राणी पठानिया, ओमांश यादव , स्वराज उरकुडे , तान्या सिंग, राणी पठानिया , गोजरी अमोल मुखवटा, गुलाबी वक्र नृत्य स्टुडिओ, विठू माऊली भजन मंडळ, महालक्ष्मी भजन मंडळ, जय गुरुदेव भजन मंडळ, राधाकृष्णन भजन मंडळ, जय दुर्गा भजन मंडळ, श्री गजानन भजन मंडळ, लक्ष्मी सोनी, आशा अरोरा, ललिता रोकडे, विठ्ठल माऊली भजन मण्डल, योगेश यादव, स्वाराज उके, ललीता रोकड़े, लता घाटे, आशा अरोरा, पूजा मोरयानी, लक्ष्मी सोनी, पूनम बदरोते आदि उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की सचिव ज्योती द्विवेदी ने और संचालन प्रिया यादव ने किया। राधा कृष्ण महोत्सव का भव्य आयोजन संस्था की सचिव ज्योती द्विवेदी इन्होंने किया। 
समाचार 1410166682384953697
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list