Loading...

महिला अस्मिता पर चिंतन और जन्माष्टमी उत्सव


अंतरंग महिला चेतना मंच का आयोजन

नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मलेन के उपक्रम अंतरंग महिला चेतना मंच के मासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक परिचर्चा आयोजित की गयी जिसका विषय था - ‘स्त्री की अस्मिता की रक्षा कब करेगा समाज’ साथ ही ‘जन्माष्टमी’ के पावन पर्व पर झूला सजाओ प्रतिस्पर्धा और राधा-कृष्ण सर्वश्रेष्ठ युगल स्पर्धा भी आयोजित की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वंदना बारस्कर ने की। मुख्य अतिथि एड. शाहजहां फारुख शेख एवं विशिष्ट अतिथि इंस्पेक्टर मोसमी मोरेश्वर कटरे थीं। संयोजन एवं संचालन अंतरंग संयोजिका शगुफ़्ता क़ाज़ी का था। सह - संयोजिका रेशम मदान ने आभार प्रदर्शित किया। 


प्रमुख वक्ता लेखिका एवं प्रकाशक रीमा दीवान चड्ढा, पत्रकार अर्चना सिंह सोनी, वी. एम. वी. कॉलेज में हिंदी विभाग प्रमुख एवं व्यंग्यकार डॉ. आभा सिंह तथा लंदन की कंसल्टेंट काउंसलर व टॉप टॉट्स स्कूल की डायरेक्टर व प्रिंसीपल मनीषा तरण थीं। अतिथियों एवं वक्ताओं ने महिला सुरक्षा के लिये सुझाव दिये और सतर्क रहने की सलाह दी। नीलम शुक्ला ने अतिथियों का परिचय दिया। 


सरस्वती वंदना अमिता शाह ने की। अन्य प्रतिभागी थे उमा हरगण, डॉ.  कविता परिहार, सुमन अनेजा, चन्द्रकला भरतिया, ऋतु असाई, ,सुषमा भांगे, डॉ.  स्वर्णिमा सिन्हा। कार्यक्रम के अगले चरण में जन्माष्टमी उत्सव के साथ प्रसाद दिया गया। झूला सजाओ प्रतियोगिता में जिगिशा शाह प्रथम, सीमा काचोरे द्वितीय तथा अर्चना चौरसिया तृतीय रहीं। लक्ष्मी वर्मा एवं निधि अवस्थी की झूला सज्जा भी सराहनीय थी। 


राधा कृष्ण युगल जोड़ी की स्पर्धा में विधि ग्वालानी और अर्चना चौरसिया प्रथम रहीं। द्वितीय स्थान मिला रश्मि मिश्रा व अनिता गायकवाड़ तथा तृतीय निधि अवस्थी व श्रद्धा अग्रवाल रहीं। स्पर्धा में अन्य जोड़ियों ने भाग लिया वे थीं -  रेणु मालवीय और लक्ष्मी वर्मा, रश्मि मिश्रा और शुभांगी वाघ, सरिता त्रिवेदी और शीतल पोद्दार, कमल शर्मा और सुनीता शर्मा,  जिगिशा शाह और अवंती इंदुरकर। सहयोग किया सुजाता दुबे, किरण हटवार और नंदिता सोनी ने। हेमलता मिश्रा,  ममता विश्वकर्मा, नंदा वजीर, छबि चक्रवर्ती, अलका देशपांडे,  नीता वर्मा, रेणुका जोशी, आरती पाटिल, नंदिनी सुदामल्ला,माया शर्मा, पूनम पडिया, भारती रावल और गजाला यास्मीन उपस्थित थे।

समाचार 3693489806882760088
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list