मृदुलता रचित 'मृदुल प्रवाह' का लोकार्पण
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_81.html
नागपुर। अपने जीवन से जुड़ी हुई घटनाओं के कथानक को संस्मरणात्मक प्रेरणादाई कथाओं में पिरोकर ‘मृदुल प्रवाह’ में प्रस्तुत करने वाली लेखिका मृदुलता ने उम्र के उत्तरार्ध में आकर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है ये विचार प्रगट करते हुए लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध विद्वान डा तेजिंदर सिंग रावल ने अपनी भावनाएं पेश की। अध्यक्षता करते हुए सुप्रसिद्ध समाज सेवी एस एम एस समूह के पर्यावरण प्रमुख सी. ए. हेमंत लोढ़ा ने भी लेखिका के प्रयासों को अनुकरणीय बताया। लेखिका। मृदुलता ने अपने मनोगत प्रगट करते हुए पुस्तक से ‘अपनापन’ इस कथा का कथन प्रस्तुत किया।
विशेष अतिथि अविनाश बागड़े ने उर्दू क्लास ‘अमोजिश ए उर्दू’ की अपनी सहपाठी मृदुलता जी के सहज सरल व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। अतिथि परिचय तेजल ने अत्यंत रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया। नेहा मृदुल ने अतिथियों का शॉल श्रीफल देकर सत्कार किया। दीप प्रज्वलन के साथ पूनम मिश्रा के शंखनाद से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डा राजिंदर सिंह का विशेष योगदान रहा। संचालन अविनाश बागड़े और आभार तेजल ने माना। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।