भोसला वेदशाला योगासन वर्ग ने बडे उल्लास के साथ मनाया गुरू पूर्णिमा उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_77.html
नागपुर। भोसला वेदशाला, योगासन वर्ग, महाल नागपुर बडे उल्लास के साथ गुरू पूर्णिमा कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम के अध्यक्ष प. पु. जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडलके अध्यक्ष श्रध्देय रामभाऊ खांडवे गुरूजी, प्रमुख अतिथी मंडल के कार्यवाह मिलिंद वझलवार, परिक्षा प्रमुख वसंतराव नानेकर, उपाध्यक्षा सौ भारतीताई कुसरे, योग शिक्षिका सौ एलकुंचवार, श्री योग साधना केंद्र के अध्यक्ष अँड. नागेशजी दंडे उपस्थित थे. मान्यवरों के हस्ते प.पु.जनार्दन स्वामीजीं के प्रतिमा को माल्यार्पन एवं द्विप प्रज्वलन किया. सुत्रसंचलन शिल्पा नंदनपवार ने किया.
योगवर्ग के प्रमुख छगन ढोबले ने 33 योग वर्ग शिक्षकोंका मान्यवरों के हस्ते स्वागत किया गया एवं प. पु. जनार्दन स्वामीजीं के योग प्रचार प्रसार कार्य के बारे में और अपने योग वर्ग से कुल 21 नये योग वर्ग तैयार हुऐ इसकी जानकारी दी गयी.
योग शिक्षिकां संतोषी सोनी मॅडम ने परीक्षाओ में पास हुऐ विद्यार्थ्यीयों का मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया. ततपश्चात हमारे योग वर्ग के योग शिक्षक स्व. शशिकांतजी मेणजोगे सर इनके स्मृतिप्रीत्यर्थ उनके सुपुत्र संजय मेणजोगे और उनकी पत्नी मिता मेणजोगे इन्होने मान्यवरों का स्वागत सन्मान चिन्ह देकर किया.
योग साधकों ने अपने अपने मनोगत व्यक्त किये. प्रमुख अतिथी एवं अध्यक्ष मान्यवरों का मौल्यवान मार्गदर्शन हुआ. आभार प्रदर्शन अजय अंजिकर ने किया. कार्यक्रम के अंत मे अल्पोपहार देकर कार्यक्रम का समारोप हुआ. कार्यक्रम में सेकड़ो योग साधक उपस्थित थे. कार्यक्रम को यशस्वी करने के लिये संदीप सेलगावकर, शुभांगी राऊत, निता देशकर, समिर कोतवालीवाले, ज्योती लाडसावंगीकर, सचिन बोडखे इत्यादी साधकों ने परीश्रम लिए.