रिमझिम गिरे सावन सुलग सुलग जाए मन..
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_733.html
ज्येष्ठ मित्र मंडल का रिमझिम के तराने का यादगार आयोजन
नागपुर। सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर जरीपटका स्थित मातेश्वरी भवन में " रिमझिम के तराने" का यादगार आयोजन किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना मंडल अध्यक्ष अर्जुनदास आहूजा ने रखी. मंच संचालन मंडल की महिला प्रमुख डॉ. संगीता दलवानी व सी ए संदीप जोतवानी ने किया.
गायक कलाकारों में अर्जुनदास आहूजा, महेश लालवानी, भावना लालवानी, संतोष कुमार केसवानी, चंदन वाधवानी, कमल लालवानी, सुरेश आहूजा, कमलेश टहलयानी, धर्मेंद्र आहूजा, परसराम चेलानी, कविता बेलानी, लक्ष्मी खिलनानी वैजयंती सचदेव, रेशमा लालवानी, रीता कंधारी, विम्मी मेघराजानी, नीतू केवलरामानी, रजनी शर्मा ने एक बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया.
‘आज रपट जाये तो, सुन जा दिल की दास्तान, रिमझिम गिरे सावन सुलग सुलग जाये ये मन, सुन साहिबा सुन, प्यार की धुन, बरसात के मौसम में, कहीं दीप जले कहीं जले दिल, दिल का हाल सुने दिलवाला, मुझे किसी से प्यार हो गया, खईके पान बनारस वाला, एक दिन बिक जायेगा माटी के मोल की यादगार प्रस्तुति दी. सभी कलाकारों का हर्षध्वनि से सत्कार किया गया. आभार मंडल के सहसचिव रमेश सचदेव ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लक्ष्मण पेशवानी, रमेश सचदेव, मनोहरलाल पाहुजा ने प्रयास किये.