Loading...

संरक्षण की शपथ लेकर किया गया वृक्षारोपण


संजीवन वृद्धाश्रम की  पहल 

नागपुर। संजीवन सोशियो मेडिकल फाउंडेशन और ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान पर्यावरण संवर्धन समिती की ओर से 9 अगस्त को उपरोक्त दोनों संगठनों के ट्रस्टी डॉ. संजय उगेमुगे के जन्मदिन को वृक्षारोपण करके और पेड़ों के संरक्षण -पोषण एवं संगोपन  की सामूहिक शपथ लेकर मनाया गया । इस अवसर पर आमगांव देवली स्थित संजीवन वृध्दाश्रम व निसर्गोपचार केंद्र परिसर में 62 पौधे लगाएं गएं।


इस अवसर पर डॉ. संजय उगेमुगे के साथ ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठानके सचिव डॉ. राजू मिश्रा, संजीवन वृध्दाश्रम में रहनेवाले सभी सदस्य, ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान समन्वय समितीके सदस्य दिलीप कातरकर, अरूण भुरे, मधुकर दहिकर, मोहन पांडे, अंगदसिंग सोलंकी, सत्यनारायण राठी, मधुकर पाठक, डॉ. अरूण आमले, डॉ. बिपीन तिवारी, विजय बावणकर, मिलिंद वाचणेकर, श्रीधर नहाते, हिम्मत जोशी, सुनील अडबे, दिपक नक्षणे, गोविंद पटेल, परमजीत देहिया, डॉ मंगलाताई गावंडे,कालिंदीनी ढुमणे, राजवंती देवडे, वंदनाताई वारके, माधुरी पाखमोडे, एड. उषा पांडे, मिना झंझोटे, डॉ. राखी खेडिकर आदि ने पहले पौधे लगाएं और फिर सभी ने पौधों पर हाथ रखकर उनके पालन-पोषण की सामूहिक शपथ ली।
समाचार 3387550896622014454
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list