Loading...

उष:काल योग वर्ग, शेषनगर में बडे उल्लास के साथ मनाया दसवा वर्धापन दिन और गुरू पौर्णिमा उत्सव


नागपुर। उष:काल योग वर्ग, शेषनगर, खरबी रोड, नागपूर में बडे उल्लास के साथ  दसवा वर्धापन दिन और गुरू पौर्णिमा कार्यक्रम संपन्न हुंआ. कार्यक्रम के प्रमुख प.पु.जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल के अध्यक्ष श्रध्देय रामभाऊ खांडवे गुरूजी, तथा मंडल के कार्यवाह मिलिंद वझलवार, परीक्षा प्रमुख वसंतराव नानेकर, मंडल के कार्यकर्ता जयंत काटे, जाग्रुती हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक धनंजय मेंडुलकर,भोसला वेदशाला योगासन वर्ग के प्रमुख छगन ढोबळे , संदिप सेलगांवकर, संतोषी सोनी, अजय अंजीकर उपस्थित थे. 


मान्यवरोंके हस्ते प.पु.जनार्दन स्वामी के प्रतिमा को और पवनसुत हनुमान जी के मुर्ती को द्विपप्रज्वलन और माल्यार्पन किया. सुत्रसंचलन वर्षा मेंढे मॅडम ने किया. स्वागत गीत योग साधिकांओंने  प्रस्तुत किया. मान्यवरोंका स्वागत शाल,श्रिफल, तथा पुष्पगुच्छ देकर किया.कार्यक्रम की प्रस्तावना योग वर्ग की प्रमुख सौ. मंदाकिनी बालपांडे ने किया. प. पु.जनार्दन स्वामींजी का परीचय योग शिक्षिका सौ . उषा शिंदे ने प्रस्तुत किया.योग साधिकां कविता कोल्हे, मालती जाजुलवार,जिगीशा हटवार, रेवित डांगरे, रेवा डांगरे इन्होने आसन प्रात्यक्षिक प्रस्तुत कीए और अल्का आदमाने, वर्षा मेंढे, इन्होने मनोगत व्यक्त किया.


प्रमुख अतिथी मिलिंद वझलवार सर ने और  श्रध्येय रामभाऊ खांडवे गुरुजी ने मौल्यवान मार्गदर्शन किए. आभार प्रदर्शन सौ सिंधु आष्टणकर ने किया.कार्यक्रम में उषा कुर्हेकर, शिला भुते, श्रेया बडगे, कविता रेवतकर,सावनेरकर मॅडम इत्यादी उपस्थित थे.के अंत में अल्पोपहार देकर समापन हुआ.
कार्यक्रम के यशस्वीता के लिये सौ. शिला तिजारे,. सविता झंझाड, दिपा कारोमोरे, सरोज नखाते, वंदना पापडकर, वसुंधरा कापगते, कल्पना टुले, नंदा बागडे, शुभांगीनी डांगरे, माया  वनवे, प्रभा मेंढे, अल्का बाई, वत्सला पातोडे इत्यादी साधिकांओंने परीश्रम लिए.
समाचार 3892093963302122395
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list