Loading...

प्रेरणा महिला संगठन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया कृष्ण जन्मोत्सव


नागपुर। महानगर में महिलाओं के उत्थान में अग्रसर प्रेरणा महिला संगठन द्वारा बुधवार 28 अगस्त को गाँधीबाग स्थित श्री अग्रसेन भवन में भगवान् श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. प्रेरणा महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति संदीप अग्रवाल ने बताया कि श्रीगणेश, महालक्ष्मी जी, भगवान अग्रसेन जी तथा माता माधवी जी की पूजा अर्चना के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव प्रारंभ हुआ. प्रेरणा महिला संगठन की सदस्यों द्वारा संगीत नृत्य की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई. सुमधुर भजनों पर सभी झूम उठे. 

संगठन की सचिव श्रीमती बबीता अग्रवाल व  कोषाध्‍यक्ष श्रीमती प्रिया मोहित अग्रवाल ने बताया कि सभी बहनों ने मिलकर भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग भी लगाया. संगठन की उपाध्‍यक्ष श्रीमती मेघना अग्रवाल, श्रीमती अंजू अग्रवाल, श्रीमती दीपा अग्रवाल व श्रीमती कोमल अग्रवाल ने बताया कि सुंदर आकर्षक वेशभूषा में  राधा कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई. सभी बहनों ने अपने लड्डू गोपाल को झूलों में सजाया था. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती  दीपा अग्रवाल, श्रीमती दीपिका अग्रवाल, श्रीमती बबिता अग्रवाल व श्रीमती निशा पोद्दार ने सुंदर झांकी, फूलो की सजावट, बधाई व प्रसाद वितरण की व्यवस्था की थी. कार्यक्रम के पश्चात सभी ने साथ प्रसाद  ग्रहण किया. 

कार्यक्रम में ज्योति संदीप अग्रवाल, कविता विमल केजरीवाल, रजनी अग्रवाल, सरिता गुप्ता, दीपा सचिन अग्रवाल, रेखा जजोदिया, अनिता गणेश पोद्दार, पूजा अमर अग्रवाल, पूजा अंकित अग्रवाल, अंजलि  अग्रवाल, सरला अग्रवाल, ममता श्याम अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, दीपिका अग्रवाल, मधु अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, प्रीति ललड़िया, पूर्णिमा मुकेश अग्रवाल, प्रीति संगी, अंकिता रोहिया, शालिनी तुलसियान, मनीषा अरुण केडिया, अर्चना विजय अग्रवाल, श्वेता श्याम गोयल, कविता अग्रवाल, प्रिया विनोद अग्रवाल, सीमा किशोर पोद्दार, अर्चना राजेश अग्रवाल, कोमल नीलेश अग्रवाल, पूजा नीलेश चौधरी, शोभा अग्रवाल, नेहा मनीष अग्रवाल, अनिता अमित अग्रवाल, शिखा अमित अग्रवाल, मयूरी अंकित अग्रवाल, मोना अग्रवाल, अर्चना अनिल केडिया, शिवानी अग्रवाल, संगीता सतीश अग्रवाल, सीमा संदीप अग्रवाल, प्रभा सुनील अग्रवाल उपस्थित थे.
समाचार 5047163042846221857
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list