झूलेलाल चालिहा का कल समापन
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_55.html
नागपुर। सिंधी समाज के ईष्ट देवता वरुण अवतार झूलेलाल जी का चालीस दिन का चालिहा महोत्सव गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर मे सिंधु झूलेलाल वेलफेयर सोसा के तत्वाधान में महंत ठकुर मोहनदास के सानिध्य में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। महोत्सव में भुसावल से आये जय झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी के अमर किशोर ने अपनी ओजस्वी वाणी में झूलेलाल जी के पंजड़े भजन प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह रहे है। झूलेलाल चालिहा को शनिवार को चालीस दिन पुरे हो रहे है, इस दिन चालिहा महोत्सव का समापन गाँधी सागर झूलेलाल मंदिर परिसर पर होंगा।
समाधा आश्रम जरीपटका, शांति नगर खामला आदि स्थानों से बहिराणा साहिब सजाकर बैंड बाजे के साथ झूलेलाल मंदिर परिसर में पहुँचेगी. महंत ठकुर मोहनदास द्वारा पूजा अर्चना कर बहिराणा साहिब का ज्योत को जल में प्रवाह करेंगे। जिन भक्तों ने नौ दिन या चालीस दिन का उपवास रखा है वो भी यहाँ आकर पूजा अर्चना कर उपवास छोड़ेगे। अंत मे ठकुर मोहनदास द्वारा देश मे हरियाली खुशहाली के लिए आरती अरदास और पल्लव पहनकर झूलेलाल जी से मिन्नते मांगी।
महोत्सव को सफल बनाने हेतु संस्था अध्यक्ष रमेश जेसवानी, दीपक देवसिंघानी, कोडुमल धनराजानी, मेघराज मैनानी, मनोज मोरियानी, हरिराम नागपाल, पपी आडवाणी, मनोहर खुशलानी, विजय रामानी, सतीश मिरानी, राजुभाई माखीजा, सुनील जगियासी, प्रदीप जेसवानी, जवाहर चुग, संजय धनराजानी, सोनू मंघानी, राम खुशालानी, सुरेश जग्यासी, नन्दलाल हरद्वानी, रवि हरद्वानी, योगेश उत्तमचंदानी, शंकर हरद्वानी, लालचंद उदासी, नन्दलाल झूरानी, सनी चुग, राजू विधानी, मधु विधानी, मोहन पुरसवानी,
जयेश लखनानी, मोहन वासवानी, कपिल दांतरे, हिमांशु अच्छीपीला, विकास सजनानी, प्रकाश हुन्दलानी, अमन चंदानी, घनश्याम आयलानी, हितेश चेलानी, जय चेलानी, सनी चँदिरामानी, रमेश संगतानी, सनी चुग, जगदीश लखानी, कपिल अमेसर, मनीष वालेषा, राजू विधानी, मधु विदानी, तुलसी हरियानी अथक प्रयास कर रहे है।