पं. रविशंकर शुक्ल की जयंती पर ब्राह्मण सेना फाउंडेशन ने किया अभिवादन
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_53.html
डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, प्रा. रवि शुक्ला व श्रीमती रेखा चतुर्वेदी को किया सम्मानित
नागपुर। ब्राह्मण सेना फाउंडेशन द्वारा मनीष त्रिवेदी के नेतृत्व में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंडित रविशंकर शुक्ल जयंती मना कर उन्हें स्मरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के प्रो डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, प्रख्यात शिक्षाविद व मुख्य सलाहकार - माननीय कुलाधिपति, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, कराड़, महेंद्र शर्मा, समाजसेवी, श्रीमती रेखा चतुर्वेदी, समाजसेविका, प्रा. रवि शुक्ला, शिक्षक व लेखक, पं रविशंकर शुक्ल के पौत्र भूपेश शुक्ल, मनीष त्रिवेदी, संस्थापक अध्यक्ष, ब्राह्मण सेना फाउंडेशन व श्रीमती जयमाला तिवारी, महिला सचिव, ब्राह्मण सेना उपस्थित रहें। डॉ वेदप्रकाश मिश्रा व अन्य अतिथियों ने पं. रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
गत वर्ष पारित प्रस्ताव के आधार पर शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान से डॉ. वेदप्रकाश मिश्रा, प्रा. रवि शुक्ला व श्रीमती रेखा चतुर्वेदी को सम्मानित किया गया। इस सम्मान के प्रति डॉ मिश्रा ने सम्मानमूर्तियों के माध्यम से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ वेदप्रकाश मिश्रा ने पं. रविशंकर शुक्ल के जीवन से सभी को परिचित करवाते हुए उनके आदर्श, जीवन चरित्र, सामाजिक व राजनीतिक पृष्ठभूमि, मध्य भारत व नागपुर में उनके योगदान, पराधीन भारत में उनका कार्य आदि से परिचित करवाते हुए वर्तमान समय में उनके आदर्शों की आवश्यकता पर बल दिया। प्रा रवि शुक्ला ने पं शुक्ला के जीवन चरित्र को पुस्तक के रूप में रूपांतरित कर युवाओं को देने से उनके चरित्र निर्माण में सहायता पर बल दिया। रेखा चतुर्वेदी ने महिलाओं के उत्थान में महिलाओं की सक्रिय भूमिका पर बल दिया। मनीष त्रिवेदी ने सभी वर्गों को साथ मिलकर सम्मुख आकर कार्य करने का आह्वान करते हुए संगठन में शक्ति है पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का सफल संचालन व आभार प्रदर्शन प्रतीक त्रिवेदी ने किया। मनिषा पाठक, सिमा तिवारी, अरविंद अवस्थी, टिंकु तिवारी, निरज शुक्ल, रोहित तिवारी, मोहन पाठक , महेंद्र मिश्रा, विक्की पाठक , राहुल पांडे, संजय शुक्ला ,अनुराधा मिला, शिल्पा तिवारी, स्मिता दुबे, संतोष पाण्डेय, रितेश पांडे राजेश मिश्रा व बढ़ी संख्या में ब्राह्मण समाज उपस्थित था कार्यक्रम मे महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।