अगस्त क्रांति दिवस पर अंतर महाविद्यालय वक्तृत्व प्रतियोगिता का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_48.html
नागपुर। अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा – युवा वॉरियर नागपुर महानगर के संयोजक रितेश मनोजकुमार पांडेय द्वारा अंतर महाविद्यालय वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्घाटक के रूप सोनाली मोहंती, निदेशिका, अकादेमी ऑफ कॉमर्स व रवि शुक्ला, शिक्षक व लेखक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में सत्येन्द्र प्रसाद सिंह विशेष कार्य आधिकारी (OSD), विश्वेश्वरैय्या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (VNIT), डॉ बृजभूषण उपाध्याय उप-प्रधानाचार्य, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कामठी रोड, विनोद यादव, युवा ‘विद्रोही’ कवि व उद्योजक की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप संजय भेंड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर संजय भेंड़े ने अपने समय की याद ताजा करते हुए देश भर में नागपुर के वक्ताओं की पहचान को दिलाया और आयोजकों को बधाई देते हुए युवाओं के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं को नियमित करवाने का आह्वान किया। रवि शुक्ला के अनुसार ऐसी प्रतियोगिताओं की रिकॉर्डिंग कर प्रधानमंत्री कार्यालय व संबंधित कार्यालयों को भेजना चाहिए जिससे युवाओं के विचार से वे अवगत हो सके। कार्यक्रम अध्यक्ष सोनाली मोहंती ने ऐसी प्रतियोगिताओं की आवश्यकता पर बल दिया। प्रतियोगिता के निर्णायकों द्वारा वक्तव्य की बारीकियाँ, नियमित पढ़ने व शोध करने, तैयारी कैसे करें, जीवन में इस कला के प्राप्त होने वाले लाभ आदि पर मार्गदर्शन किया गया।
विद्यार्थियों के लिए ‘मन की बात – जन – जन की बात, विकसित भारत @ 2047, अग्निवीर – नए भारत की नई पहचान, राजनीति का धर्म या धर्म की राजनीति’ विषय रखे गए थे। विद्यार्थियों ने अपनी वाकपटुता का परिचय देते हुए अपनी प्रस्तुतियाँ रखी। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रितेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार मेहंदी शेख, तृतीय पुरस्कार ज्योतिरादित्य सिंह, प्रोत्साहन पुरस्कार विशाल खर्चवाल और ओम ढोक को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन भावना म्हैसकर ने किया और आभार प्रदर्शन रितेश पांडेय द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में गोल्डी ठाकुर, प्रयाग पांडे, प्रतीक शाहू, जसकिरत सिंग, चिराग़ कोल्हटकर, साहिल नाँदगावे, वैभव त्रिपाठी, शुभम जयसवाल आदि ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।