जन्माष्टमी निमित्त काया केअर फिजियोथैरेपी सेंटर में निशुल्क रोग निदान शिविर संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_43.html
115 लोगो ने लिया लाभ
नागपुर। जन्माष्टमी निमित्त नंदनवन गुरुदेव नगर स्थित काया केयर फिजियोथैरेपी सेंटर में सर्व मानव सेवा संघ के तत्वावधान में तथा स्व शशिकांत भाई अजमेरा के स्मृतिमे निशुल्क फिजियोथैरेपी, आंखों की एवं दांतों की जांच तथा उपचार का शिबिर आयोजीत किया गया। विशेष कर फिजियोथेरेपी के अलावा एक्यूपंचर ,एक्यूप्रेशर, थाली थेरेपी , कपिंग थेरेपी ,ड्राई नीडलिंग थेरेपी, फूड मसाज, टैपिंग थेरेपी आदि के द्वारा डॉ सिमरन जयसवाल, डॉ निदा शेख, डॉ श्वेता जैन, डॉ स्मिता पटेल आदि ने मरीजों पर उपचार करके उन्हें राहत पहुंचाई।
इसी प्रकार जैन दवाखाने के माध्यम से दांतों की जांच डॉ मेघना नाहटा एवं आंखों की जांच अनमोल नेत्रालय के डॉ आकांक्षा एवं डॉ अमोल वंजारी द्वारा की गई।
इस अवसर पर प्रमुखता से भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ सुभाष कोटेचा, पूर्व नगर सेविका दिव्या धुरडे, प्राध्यापक हर्षद घाटोले उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अविनाश शिंदे, केतन सेठिया, लोकेश बर्दिया, चांदनी हसनी, हर्ष जैन, निशिकांत बर्वे, भावना खानपासोले, करिश्मा,विशाखा, अश्विनी आदि ने सहयोग दिया