Loading...

सिंधुड़ी यूथ विंग ने किया सिंधी होनहारों को पुरस्कृत


सिंधी भाषा को कायम रखना सभी का दायित्व 

नागपुर। सिंधी भाषा, साहित्य, संस्कृति के विकास व प्रचारार्थ कार्यरत नगर के सिंधी कलाकारों की संस्था सिंधुड़ी यूथ विंग,  नागपुर की ओर से गांधी सागर स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी विषय में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले होनहार विद्यार्थीयों हेतु  पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया.  स्व.लक्ष्मीदेवी माधवदास ममतानी की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में झूलेलाल मंदिर के महंत मोहनलाल ठकुर मुख्य अतिथी के रुप में  उपस्थित थे। अध्यक्षता भारतीय सिंधू‌ सभा के राष्ट्रीय संरक्षक घनश्यामदास कुकरेजा ने की। साईं वसणशाह दरबार नागपुर के संत साईं कमल कुमार जग्यासी, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की सदस्या डा.वंदना खुशालानी, जी.कुमार आरोग्य धाम के संचालक डा. गुरमुख ममतानी विशेष अतिथी के रुप में उपस्थित थे। सिंधू झूलेलाल वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष रमेश जेसवानी, सिंधुड़ी यूथ विंग के संस्थापक संयोजक तुलसी सेतिया, लेखक किशोर लालवानी, कोडूमल धनराजानी, मेघराज मैनानी मंच पर उपस्थित थे। 

सर्वप्रथम संत साईं कमल कुमार जग्यासी व सिंधुड़ी की कलाकारा डा. मीरा जारानी ने भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। प्रस्तावना में संयोजक तुलसी ने कहा कि संस्था द्वारा नाटकों के माध्यम से देश के अलग अलग शहरों में मंचन कर भाषा संस्कृति व कला का प्रचार प्रसार किया जाता है। डा. वंदना खुशालानी ने कहा कि झूलेलाल मंदिर में चालीस दिनों तक विशाल आयोजन करना अपने आप में मिसाल है। सिंधुड़ी के कलाकारों द्वारा सशक्त  अभिनय किया जाता है। डा. गुरमुख ममतानी ने कहा कि सिंधी भाषा विकास में सिंधुड़ी यूथ विंग का सराहनीय कदम है। महंत मोहनलाल ठकुर ने कहा कि सिंधुड़ी ने कई वर्षों से आ रही परंपरा को कायम दायम रखा है।

 कार्यक्रम अध्यक्ष घनश्यामदास कुकरेजा ने सिंधू वेल्फेयर सोसायटी द्वारा जारी झूलेलाल चालीसा के विशाल आयोजन हेतु पदाधिकारीयों व सेवाधारियों का अभिवादन किया। सिंधुड़ी के कलाकारों द्वारा हर वर्ष चेट्रीचंड्र महोत्सव में बेहतरीन नाटक का मंचन किया जाता है। इस कार्यक्रम के संयोजक महेश चेलानी के अनुसार सिंधी भाषा में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थीयों को महंत मोहनलाल ठकुर ने आशीर्वाद की पखर पहनाई।

जी. कुमार आरोग्य धाम की ओर शील्ड, घनश्यामदास कुकरेजा कीओर से नगद पुरस्कार, राकेश मोटवानी, राजेश ज्ञानचंदानी, गुल दासवानी, परसराम चेलानी, विजय विधानी के सौजन्य से स्मृति चिन्ह पुरस्कार संस्था अध्यक्ष रमेश जेसवानी, राकेश मोटवानी, राजु माखीजा, महेश  चेलानी, संजय धनराजानी, डा.मीरा जारानी, रत्ना कुकरेजा, आशू तुलसानी, राजेश स्वामनानी, सुनील बत्रा, सुधा जेसवानी, सुनील जग्यासी, पवन चेलानी, जया चेलानी, परमानंद कुकरेजा, रिया चेलानी, जवाहर चुघ के हस्ते वितरित किये गए।
समाचार 5516501868342090628
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list