ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा छायाचित्र स्पर्धा एवं प्रदर्शनी का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_39.html
नागपुर। ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा विश्व छायाचित्रण दिवस 19 अगस्त 1995 के दिन स्थापित इस क्लब के स्थापना दिवस व विश्व छायाचित्रण दिवस के अवसर पर हर वर्ष छायाचित्र स्पर्धा आयोजन विगत 27 वर्षों से निरंतर करता आ रहा है। साथ ही स्पर्धा में प्राप्त छायाचित्रों का प्रदर्शन भी होता रहा है। इस वर्ष यह स्पर्धा ऑनलाईन आयोजित की जा रही है एवं चुनिंदा छायाचित्रों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।
छायाचित्रकारों के लिए वाईल्ड लाइफ एंड नेचर, ट्रेवल एंड फेस्टीवल एवं वेडिंग यह विषय रखे गए है।
छायाचित्र स्पर्धा का उद्घाटन रविंद्र सिंघल, पुलिस कमिश्नर, नागपुर इनके हस्ते एवं विष्णु मनोहर प्रसिध्द शेफ एवं अबी बानी, डायरेक्टर बंधन डिजीटल लॅब इनकी प्रमुख उपस्थिती मे संपन्न होगा.
छायाचित्र स्पर्धा का समापन समारोह रविंद्र खुराना, डिस्ट्रीक्ट गवर्नर रोटरी 3030, मल्हार देशपांडे, डायरेक्टर, खरे एंड तारकुंडे एवं अनवरभाई वली, मे. अल्ताफ एच. वली इनकी उपस्थिती मे संपन्न होगा.
छायाचित्र स्पर्धा एवं प्रदर्शन मे प्रतिदिन 4.30 से 6 बजे तक फोटोग्राफी विडीयोग्राफी विषय पर फ्री वर्कशाप, सेमिनार का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षक आलोक शेवडे, के. गणेश, समरेश अग्रवाल रहेगे.
इस वर्ष स्पर्धा का प्रायोजकत्व विठोबा इंडस्ट्रीज प्रा. लि., बंधन डिजीटल लॅब, विको इंडस्ट्रीज, विशाखा अॅलबम एंड फोटो बुक, के. गणेश एकेडमी, साईं दृष्टि आई क्लीनिक, स्किन क्लीनिक, खरे एंड तारकुंडे, शैडो फोटोग्राफी इंडिया प्रा. लि., पंडित शंकर प्रसाद अग्निहोत्री, वैष्णवी एल्बम मीडिया, मैक्स मीडिया डिजिटल एल्बम, मिलिंद फ्रेम एंड प्रिंटिंग, स्व. बाबासाहेब नाहतकर स्मृति मे मोहन नाहतकर, श्याम एजेंसी, सौंदर्य संसार एवं सुमिता समीर कोलते द्वारा किया गया है।