Loading...

मेरा किसान, खेत मजदूर कब सरकार को प्रिय होगा - रमेशचंद्र बंग


कृषि उपज मंडी समिति हिंगणा की वार्षिक आम बैठक संपन्न

राज्य सरकार ने ‘लाडकी बहिन’ योजना ‘लाडका भाऊ’ योजना जैसी योजनाएं शुरू कीं लेकिन यह सरकार किसानों को खेत मजदूर के रूप में नहीं देखती है।  किसान दिन प्रतिदिन बर्बाद हो रहे हैं लेकिन यह गंभीर एवं चिंतनीय विषय है कि आखिर ऐसी आर्थिक स्थिति वाले किसान सरकार के प्रिय किसान क्यों नहीं बनते सरकार में बैठे लोग किसानों के बारे में नहीं सोचते।  राज्य के पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग कृषि उत्पादन बाजार समिति की वार्षिक आम बैठक में बोल रहे थे कि लगातार सूखा, सूखा, लेकिन सरकार इन किसानों की मदद नहीं कर रही है।

कृषि उपज बाजार समिति की 16वीं वार्षिक आम बैठक कृषि उपज बाजार समिति के बाजार प्रांगण में पूर्व  मंत्री रमेशचंद्र बंग की विशेष उपस्थिति में समिति अध्यक्ष बबनराव आव्हाळे इनकी अध्यक्षता मे पूर्व विधायक विजय घोड़मारे (पाटिल) जिला परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समूह नेता दिनेश बंग, कृषि उपज बाजार समिति के उपसभापती योगेश सातपुते (पाटिल), जिपं पूर्व सभापती उज्वला बोढारे, हिंगणा पंचायत समिति सभापती सुषमा कडू, पंचायत समिति सदस्य सुनील बोंदाडे, राजेंद्र उइके, अनुसया सोनावणे, वैशाली कचोरे, पूर्णिमा दीक्षित, कृषि उपज बाजार समिति के संचालक प्रभाकर लेकुरवाले, विट्ठल मनियार, विट्ठल घोंगड़े, प्रेमलाल चौधरी, भाऊराव बोंदाडे, गुणवंत चमाटे, उमाजी चमाटे, सरला लोखंडे, अजय गायकवाड, मिलिंद कचोरे प्रमुख की उपस्थिति में थे. हमारी बैठक में चेयरमैन ने रिपोर्ट पढ़ी और सालाना छंटनी की बात सदस्यों के सामने रखी।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य, विभिन्न सेवा सहकारी समितियों के पदाधिकारी, सरपंच, उपसरपंच एवं ग्राम पंचायत के सदस्य एवं संस्था के शुभचिंतक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
समाचार 5754501611297223485
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list