सिंधियत जी मौज प्रतियोगिता का सफल आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_32.html
सिंधी कौंसिल लेडीज चेप्टर व नई सोच का उपक्रम
नागपुर। सिंधी कौंसिल ऑफ़ इंडिया नागपुर लेडीज चैप्टर तथा नई सोच के संयुक्त प्रयासों से 'सिंधियत जी मौज' ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन जोर शोर से किया गया। सर्वप्रथम इष्टदेव झूलेलाल की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। फाउंडर प्रेसिडेंट शोभा भागिया ने काउंसिल की रूपरेखा बतायी। अध्यक्ष भारती आसुदानी ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी उपस्थितों के समक्ष रखी। सचिव रीटा जेसवानी ने आगे किए जाने वाले प्रकल्पों की जानकारी दी। पश्चात बच्चों व बड़ो के ग्रुप डांस किए गए। एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्म किए गए ।
सभी ने जमकर कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाया । प्रथम, द्वितीय व तृतीय डांस ग्रुप को शील्ड व नगद पुरस्कार दिए गए। भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को तथा उनकी प्रमुख को क्रमशः मेडल और मोमेंटो दिए गए। साधना सहकारी बैंक के चेयरमैन घनश्यामदास कुकरेजा, सिंधी हिंदी विद्या समिति के अध्यक्ष डॉ ईश्वर केसवानी, सुरेश जगयासी, किशोर लालवानी, मनोहरलाल आसुदानी, डॉ संगीता रुघवानी व समाज के कई गणमान्य हस्तियों ने उपस्थित रहकर मार्गदर्शन किया। पैट्रन लक्ष्मी वाधवानी, सोनल लालवानी, आय पी पी जया खत्री ने कार्यक्रम सभी का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष रश्मि हरीरामानी, वी पी प्रतिभा आसूदानी, नीतू पेशवानी, नीलम जयसिंघानी व सचिव मोनिका मेठवानी ने अथक प्रयास किया। संचालन प्रिया मेंघराजानी ने तथा आभार प्रदर्शन रश्मि कौरानी ने किया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर लीना रुघवानी, स्वाति रूचंदानी, कशिश सचानी, काजल आसुदानी रहे। पूरी टीम व स्पॉन्सर्स के सहयोग से कार्यक्रम सफलता से संपन्न हुआ।