निराला समूह के वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_31.html
नागपुर। पर्यावरण रक्षा का संकल्प लेते हुए बंसराजसिंह ठाकुर एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित निराला शिक्षण समूह की ओर से 700 अत्यंत उपयोगी नीम व पीपल के पौधों का पौधरोपण कार्यक्रम अदासा गणेश मंदिर परिसर में हुआ. कार्यक्रम का श्रीगणेश गणेश स्तुति , धार्मिक मंत्रोच्चार के मध्य अनुजा केदार के हाथों हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपसरपंच चेतन निबालकर, मार्गदर्शक वीरेंद्र जांगड़े, संस्था अध्यक्षा उर्मिला ठाकुर, सचिव सूर्यकांतसिंह ठाकुर, देवव्रत शाही, राजेश सिंह थे.
कार्यक्रम में अतिथियों ने नीम व पीपल के पेड़ों को न केवल मनुष्य के लिए प्राणदायी बल्कि पक्षु - पक्षियों , शुक्ष्म जीव जंतुओं के लिए भी सबसे उपयुक्त आश्रयस्थल बताया. सूर्यकांतसिंह ठाकुर ने धरतीमाता के उपकारों का आभार मानते हुए जीवनपर्यंत 1021 पौधे प्रतिवर्ष लगाने का पुण्यसंकल्प लिया. वक्ताओं ने उनकी दूरदृष्टि व पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता प्रेरणास्पद एवं अनुकरणीय बताया. प्राचार्य प्रमोद तरासे, विक्रांतसिंह ठाकुर, प्राचार्य राजेश शेन्द्रे, केसवानी, गेंदासिंह ठाकुर, अर्चना शर्मा, प्रशांत देवतले ने पौधरोपण उपक्रम में सराहनीय योगदान दिया. संचालन जयंत टेकाडे ने किया.