ड्रीम अचीवर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह सफलतापूर्वक संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2024/08/blog-post_30.html
नागपुर। डॉ. बाबासाहेब इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर नॉर्थ नागपुर में फैबक्रिएटर्स एंटरटेनमेंट ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड क्यूरेशन किड्स/टीन्स एंड मिस्टर, मिस फैबिडिया फैशन रनवे पेजेंट्स नागपुर में 3 अगस्त को प्रतियोगिता के सेलिब्रिटी अतिथि और जज तथा प्रसिद्ध अभिनेता, फिल्म डायरेक्टर इमरान खान की उपस्थिति में तथा पुरे फैशन शो को डायरेक्टर फिरोज़ आलम अपने ग्लोबल इवेंट्स के द्वारा नागपुर में ड्रीम अचीवर्स एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस समारोह में महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से अधिकांश प्रसिद्ध प्रभावशाली व्यक्तियों, ब्लॉगर्स, रियल एस्टेट, उद्यमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
मध्य भारत का सर्वाधिक घटित होने वाला फैशन प्रतियोगिता कोरियोग्राफर ग्रूम्ड हर्ष मिर्ज़ा, इमरान खान ने किया फैशन शो के मेल सेलिब्रेटी फैशन डिजाइनर शेख मुख़्तार फीमेल फैशन डिजाइनर डॉली नेहा मित्तल, एकता रैकवार, साक्षी, मेककप पार्टनर रंजना बागडे, फैशन शो में सबको हंसाते शो क्रम से जारी रखा एंकर अलोक ने किया इन सब प्रतियोगिताओं में जजों को जो बेस्ट लगा उसे विनर बनाया गया उत्कृष्टता पुरस्कार नागपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन फैबक्रिएटर्स एंटरटेनमेंट ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था।